World Cup 2023: इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप 2023 की मेज़बानी भारत संयुक्त रूप से कर रहा है. विश्व कप 2023 आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. इस लिहाज़ से दुनिया भर की निगाहें इस टूर्नामेंट पर टिकी होती है. वहीं आईसीसी विश्व कप 2023 में इस बार दुनिया भर से कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. चार साल के अंतराल पर खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट, जीतने वाली टीम को आईसीसी करोड़ों रुपये का भुगतान करती है. ऐसे में आने वाले 2023 विश्व में जीतने वाली टीम को आईसीसी कितने रुपये देने वाली है इस लेख में हम आपको पूरा ब्योरा बताने वाले हैं.
वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ो रुपये
विश्व-कप 2023 जीतने वाली टीम को आईसीसी मलामाल कर देगी. वहीं इस साल भारत में ही विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है ऐसे में टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 पर कब्ज़ा जमाने का अच्छा मौका है. जब साल 2011 में भारत में विश्व कप हुआ था तब टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमाया था इस साल भी भारत को पास सुनहरा मौका है. आईसीसी के अनुसार इस बार विश्व कप 2023 जीतने वाली टीम को 4 मिलियन यानि लगभग 33 करोड़ रुपये मिलेंगे
उपविजेता भी होगी करोड़पति
विश्व कप जीतने वाली टीम पर तो आईसीसी की ओर से पैसों की बारिश होती ही है. वहीं उपविजेता टीम पर भी आईसीसी मेहरबान होती है. वहीं उपविजेता टीम को भी मालामाल किया जाता है. आईसीसी के अनुसार उपविजेता टीम को 2 मिलियन यानि लगभग 17 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
लीग खेलने वाली टीम को मिलेंगे लाखो रुपये
विजेता और उपविजेता के अलावा सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानि लगभग 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं लीग स्टेज में शामिल होने वाली टीम को 10 हज़ार डॉलर यानि 8 लाख रुपये मिलेंगे. इस बार विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिसमें 48 मैच होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: डेविड मलान ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह कूट मचाया कोहराम, 8 चौके- 4 छक्के की मदद से ठोक डाले 95 रन