World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल बज चुका है. जिसके लिए मात्र 4 महीने से कम का समय बचा है. जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को शेड्यूल जारी कर दिया है. इस विश्व कप की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी. जबकि 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं शेड्यूल के रिलीज लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि BCCI और ICC ने आखिरी लम्हों मे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के वेन्यू में बड़ा बदलाव करना पड़ा.
BCCI और ICC ने आखिरी मिनट में किया बड़ा बदलाव
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI की सहमती के बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत के 10 मैदानों पर खेले जाएंगे. लेकिन BCCI और ICC ने आखिरी लम्हों मे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के वेन्यू में बड़ा बदलाव करना पड़ा.
क्योंकि शेड्यूल जारी करने से पहले पाकिस्तान की ओर से एक मांग की गई थी कि वह 'मुंबई अटैक' विवाद के चलते अपने मैच मुंबई में नहीं खेलेंगे. जिसकी वजह से सेमीफाइल के वेन्यू में लास्ट मोमूंट पर कुछ बदलाव करने पड़ा.
BCCI के सुत्र ने किया बड़ा खुलासा
पहले सेमीफाइनल मुंबई, चेन्नई या बेंगलुरु में कराने की योजना थी. लेकिन पाकिस्तान के अधिकांश अनुरोधों को खारिज करने के बाद, बीसीसीआई और आईसीसी ने मुंबई से बचने की पाकिस्तान की इच्छा को स्वीकार कर लिया. इनसाइड रिपोर्ट के अनुसार BCCI के सुत्र ने कहा कि
“मुंबई का वानखेड़े और कोलकाता का ईडन गार्डन विश्व कप सेमीफाइनल के लिए दो संभावित स्थान हैं. पहले चेन्नई भी दौड़ में थी लेकिन लगता है कि ईडन अब थोड़ा आगे है. एक कारण यह भी है कि चेन्नई में नवंबर में बारिश का मौसम हो सकता है जहां हमेशा बारिश की संभावना रहती है."
यहां खेले जाएंगे World Cup 2023 सेमीफाइनल के दोनों मैच
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम करेगा. जोकि 15 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाला के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा.
अगर सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होता है, तो यह कोलकाता में होगा. अन्य टीमों के मामले में मैच मुंबई में खेले जाएंगे. जहां तक पाकिस्तान की बात है तो वे कोलकाता में सेमीफाइनल खेलेंगे. अगर बाबर आजम की सेना सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो जाती है.
यह भी पढ़े: दिनेश कार्तिक ने चुने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल खेलने के दावेदार, पाकिस्तान को बाहर कर इन 4 टीमों को दी जगह