वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होगा पाकिस्तान! जय शाह के इस फैसले से मची खलबली, मुंह दिखाने लायक नहीं रहा PCB
Published - 21 Jun 2023, 11:47 AM

Table of Contents
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) इस साल भारत की मेजबानी में खेला जाना है। वर्ल्ड कप अक्टूबर और नवंबर में होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित होंगे। क्योंकि दोनों एक दूसरे के घोर विरोधी हैं। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो जाएगी। क्या है पूरा मामला, आइए आपको समझते हैं
World Cup 2023 के कार्यक्रम में देरी
दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में 4 महीने बचे हैं. लेकिन शेड्यूल में अब तक वर्ल्ड कप 2023 नहीं आया है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम में देरी के पीछे पाकिस्तान को वजह माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी की ओर से सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को वर्ल्ड कप का संभावित शेड्यूल भेज दिया गया है।
इसके मुताबिक टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में अपने तीन मैच चेन्नई, अहमदाबाद और बेंगलुरु के मैदानों पर खेलेगा। पाकिस्तान अपना मैच अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में और भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगा।
ICC और BCCI ने खारिज की PCB की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई है। भेजे गए ड्राफ्ट शेड्यूल में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैचों के स्थान में बदलाव की मांग की गई थी. इसके साथ ही पीसीबी ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में भी बदलाव की मांग की गई है। लेकिन इस पर बीसीसीआई और आईसीसी दोनों ने पाकिस्तान की इस मांग को खारिज कर दिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी और बीसीसीआई ने 2023 विश्व कप के आयोजन स्थलों में बदलाव के पाकिस्तान के अनुरोध को खारिज कर दिया है।
The ICC and the BCCI have rejected the request of Pakistan for a change of venues for the 2023 World Cup. (Reported by Cricbuzz). pic.twitter.com/mPjJxounfQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2023
पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने नहीं आया तो क्या होगा?
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ये खबरें सच होती हैं तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेलते हुए नजर नहीं आएगा. आपको बता दें कि अगर पाकिस्तानी टीम 2023 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आती है तो वह उसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आता है तो उसे आईसीसी के प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं. इसके अलावा आईसीसी के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें: W,W,W,W,W… RCB से 10.75 करोड़ ठगने वाले गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काटा बवाल, 1 मैच में झटके 5 विकेट