इस दिन होने जा रहा है T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों का खेलना तय!
Published - 12 Apr 2024, 10:32 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका के संयुक्त रूप से 1 जून से खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को है, यह आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार समूहों में बांटा गया है. लेकिन अभी तक किसी भी टीम ने मेगा इवेंट के लिए अपने दल का ऐलान नहीं किया है. इसे लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों को जल्द ही अपने दल का ऐलान करना होगा. आइए आपको बताते हैं क्या है अपडेट
T20 World Cup 2024 के लिए इस दिन करना होगा टीमों को दल का ऐलान!
दरअसल, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 1 मई तक अपनी टीम घोषित करने की इजाजत दी है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट्स की मानें तो टीमें 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं. यानी 25 मई तक अगर टीम किसी खिलाड़ी को लेकर संशय में है या वह खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है, या वह चोटिल हो गया तो उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट रूप में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल कर सकती है. 25 मई के बाद टीम में किसी भी बदलाव को आईसीसी तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी होगी.
रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024,) में टीम इंडिया के दल की बात करें तो करीब पांच से छह खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमराह और रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पंड्या उप-कप्तान के रूप में मेगा इवेंट में नजर आएंगे.
ऐसे में दोनों को मौके मिलना तय है. वही अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह को मौका मिलना तय है. जडेजा का भी खेलना तय है. बाकी 10 खिलाड़ियों का चयन आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
ICC T20 विश्व कप 2024 के लिए भारत का कार्यक्रम:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो भारत ग्रुप ए है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह मेजबान अमेरिका शामिल है. मेन इन ब्लू अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा. फिर 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ बड़ा मैच होगा. इसके बाद क्रमश: 12 और 15 जून को अमेरिका और कनाडा से मुकाबले होंगे.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें : VIDEO: नीता अंबानी के बेटी की प्री वेडिंग में हुई एमएस धोनी रॉयल एंट्री, लुक देख फैंस भी हुए उनके कायल
Tagged:
ICC T20 World Cup Rohit Sharma team india T20 World Cup 2024 icc