सस्पेंड होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लेकर ICC ने सुनाया एक और बड़ा फैसला, जानिए विश्व कप 2024 में शामिल होंगे या नहीं

Published - 22 Nov 2023, 06:23 AM

सस्पेंड होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लेकर ICC ने सुनाया एक और बड़ा फैसला, जानिए विश्व कप 20...

ICC: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है. विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने में नाकाम रही श्रीलंका क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट को तब और बड़ा झटका लगा था जब वहां की सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद जब सरकार ने बोर्ड को बहाल किया तो आईसीसी (ICC) ने तगड़ा झटका देते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था. एक के बाद एक घटी इन घटनाओं के बाद अब आईसीसी की तरफ से श्रीलंका क्रिकेट टीम को लेकर एक और बड़ा फैसला सुना दिया है.

ICC ने लिया बड़ा फैसला

ICC
ICC

विश्व कप 2023 के दौरान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने वाली आईसीसी इवेंट के खत्म होने के बाद बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट टीम पर रहम करते हुए नया आदेश दिया है जिसके मुताबिक श्रीलंका किसी भी द्विपक्षीय सीरीज या ICC के इवेंट में खेल सकती है. एक और अहम फैसले में आईसीसी ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के फाइनेंस पर उसका नियंत्रण रहेगा. इस फैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के टी 20 विश्व कप 2024 में खेलने का रास्ता साफ हो गया है.

ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को क्यों किया था सस्पेंड?

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक रहा था और टीम अंकतालिका में 9 वें स्थान पर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही थी. खराब प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के खेल मंत्री ने बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था. इसे राजनीतिक हस्तक्षेप मानते हुए आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मान्यता रद्द कर दी थी.

श्रीलंका को लगा एक और झटका

sri lanka cricket team
Sri Lanka Cricket Team

आईसीसी (ICC) ने श्रीलंका को क्रिकेट टीम को अंतराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लेने की अनुमति तो दे दी है लेकिन साथ ही एक बड़ा झटका भी दिया है. अगला अंडर 19 विश्व कप जो श्रीलंका में खेला जाने वाला था उसे अब साउथ अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही ICC ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को हुआ बड़ा नुकसान, तो बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

World Cup 2023 T20 World Cup 2024 icc Sri Lanka Cricket team Sri Lanka Cricket Board