विश्वकप के बाद 10 में से इन 9 टीमों ने बदल दिये अपने कप्तान, इनमें से 3 खिलाड़ी तो दबाव में आकर ले चुके हैं संन्यास

Published - 11 Sep 2022, 07:33 AM

ICC 2019 Worldcup-Captains

ICC 2019 WC: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच, फिंच के 50 ओवर फॉर्मेट का भी आखिरी मुकाबला होगा. ऐसे में फिंच के रिटायरमेंट लेने के बाद अब 2019 वनडे वर्ल्डकप (ICC 2019 WC) की टीमों के कप्तानों में से एक और टीम का कप्तान बदल गया है.

2019 वनडे वर्ल्डकप में 10 टीमों ने भाग लिया था जिसमें से फिंच के संन्यास लेने के बाद अब 9 टीमों के कप्तान बदल चुके हैं. बस एक ही टीम ऐसी है जिन्होंने अब तक अपने कप्तान पर भरोसा दिखाया है.

न्यूज़ीलैंड ने दिखाया केन विलियमसन पर भरोसा

 Kane Williamson

आपको बता दें कि 2019 के वनडे वर्ल्डकप (ICC 2019 WC) के बाद न्यूज़ीलैंड ही एक इकलौती ऐसी टीम है जिसने अब तक अपने कप्तान पर भरोसा दिखाया है. केन विलियमसन 2019 के बाद से भी टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि वो आगामी 2023 वनडे वर्ल्डकप में भी टीम के कप्तान होंगे.

विलियमसन ने 2019 में न्यूज़ीलैंड को वनडे विश्वकप के फाइनल तक ले जाने के बाद 2021 में हुए T20 वर्ल्डकप में भी फाइनल तक पहुंचाया था. ग़ौरतलब है कि टीम दोनों टूर्नामेंट में ही रनर अप रही. ऐसे में इनकी कप्तानी पर चयनकर्ता समेत टीम प्रबंधन को भी पूरा भरोसा है.

भारत से लेकर वेस्टइंडीज़ तक, सब टीमों ने बदला कप्तान

Virat Kohli

आईसीसी 2019 वनडे वर्ल्डकप (ICC 2019 WC) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से लेकर वेस्टइंडीज़ तक सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान बदले हैं. शुरू करते है वर्ल्डकप विजेता इंग्लैंड से. 2019 में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन थे, लेकिन उनके रिटायरमेंट लेने के बाद अब जोस बटलर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

साउथ अफ्रीका की कप्तानी जहां पिछले वर्ल्डकप (ICC 2019 WC) में फाफ डु प्लेसिस कर रहे थे, अब टेम्बा बावुमा कर रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली की जगह अब टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के लिए पहले सरफ़राज़ अहमद कप्तानी कर रहे थे, तो अब उनकी जगह बाबर आज़म टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

इसके साथ ही गुलबदीन नाइब की जगह अफगानिस्तान की कप्तानी अब हश्मतुल्लाह शाहिदी कर रहे हैं. श्रीलंका के लिए 2019 विश्वकप में दिमुथ करुणारत्ने कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब उनके कप्तान दासुन शनाका हैं. वहीं बांग्लादेश के लिए मशरफे मुर्तजा की जगह तमीम इक़बाल टीम को लीड कर रहे हैं. यहां तक कि वेस्टइंडीज़ ने भी विश्वकप के बाद अपना कप्तान बदल दिया.अब जेसन होल्डर नहीं बल्कि निकोलस पूरन के हाथों में टीम की कमान है. इनमें से कई कप्तान ऐसे रहे हैं जिन्होंने संन्यास भी ले लिया है.