LLC 2022: इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच 5 अक्टूबर बुधवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (LLC 2022) का फाइनल मुकाबला जयपुर में खेला गया. जिसमें गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने 104 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही वे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) के पहले सीज़न में ही चैंपियन बन गए.
इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स के सामने 212 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए किंग्स महज़ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गए और 104 के बड़े अंतराल से मैच हार गए.
LLC 2022: रॉस टेलर और जॉनसन ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
आपको बता दें कि भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. जिसके चलते उन्होंने इंडिया कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को 25 रन के अंदर-अंदर ही आउट कर दिया था. इंडिया कैपिटल्स के महज़ 21 रन पर 4 विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कीवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल जॉनसन ने कैपिटल्स की पारी का मोर्चा संभाला.
रॉस टेलर ने 41 गेंदों का सामना कर 200 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 82 रन की गज़ब की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. वहीं मिचेल जॉनसन ने भी 35 गेंदों में 177.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 62 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
इतना ही नहीं बल्कि अंत में एश्ले नर्स ने 19 गेंदों में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 42 रन बनाकर कैपिटल्स के लिए अच्छा फिनिश किया. इन तीनों खिलाड़ियों के योगदान की वजह से ही इंडिया कैपिटल्स भीलवाड़ा किंग्स के सामने 212 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रख पाई.
LLC 2022: पवन सुयाल, प्रवीण ताम्बे और पंकज सिंह ने झटके 2-2 विकेट
इंडिया कैपिटल्स के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ पवन सुयाल, पंकज सिंह और प्रवीण ताम्बे ने 2-2 लेकर सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया. पवन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 6.75 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जिसमें उन्होंने एक ओवर मैडन भी डाला. वहीं पंकज सिंह ने अपने 3 ओवर में बड़ी कंजूसी से गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके साथ ही प्रवीण ताम्बे ने भी 4 ओवर में महज़ 19 रन देकर 2 विकेट लिए.
ग़ौरतलब है कि लायम प्लंकेट, रजत भाटिया और मिचेल जॉनसन ने 1-1 विकेट लेकर भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी. बहरहाल, भीलवाड़ा किंग्स के राहुल शर्मा ने भी फाइनल में 4 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी.