इब्राहीम जदरान (Ibrahim Zadran) की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इंदौर में हुए इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी अफ़ग़ानी खिलाड़ियों पर पूरी तरह से हावी हुए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेहमान टीम ने 173 रन का टारगेट सेट किया, जिसको यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफ़ानी पारी के बूते भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस पर कप्तान इब्राहीम जदरान (Ibrahim Zadran) का क्या कहना है?
Ibrahim Zadran ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा!
भारत के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला गंवा देने के बाद इब्राहीम जदरान ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि गुलरबदीन नईब टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और वह चाहते थे कि वो पारी को आगे बढ़ाए। इब्राहीम जदरान (Ibrahim Zadran) ने कहा,
हम कुछ रनों से पीछे रह गए। हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन उसके बाद कुछ खास नहीं किया। कभी-कभी हम पावरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो कभी मध्य में और कभी-कभी में डेथ ओवर में शानदार खेलते हैं। हमें अच्छे टी-20 विश्व कप के लिए लय बरकरार रखनी होगी और गलतियां नहीं दोहरानी होंगी। (गुलबदीन नईब पर) वह सबसे सीनियर खिलाड़ी है, हमें उस पर भरोसा है और जब उसने पावरप्ले में कुछ शॉट खेले, तो हम चाहते थे कि वह पूरी पारी के दौरान उस गति को बरकरार रखे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त
मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में ऑलआउट होकर 172 रन बनाए। इस दौरान गुलरबदीन नईब ने टीम के ले सर्वोच्च स्कोर की पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में 57 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में गोल्डन डक आउट हो गए।
हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में मदद की। यशस्वी जायसवाल ने 68 रन और शिवम दुबे ने 63* रन बनाए। इसी के साथ टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीता और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू