सचिन तेंदुलकर के इस गुरुमंत्र से इब्राहिम जादरान ने लगाई ऑस्ट्रेलिया की क्लास, शतक के बाद खुद किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सचिन तेंदुलकर के इस गुरुमंत्र से Ibrahim Zadran ने लगाई ऑस्ट्रेलिया की क्लास, शतक के बाद खुद किया खुलासा

Ibrahim Zadran: विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के गढ़ मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले से पहले अफागानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इस दौरान जारदान ने विश्व के महान बल्लेबाज से बैटिंग के टिप्स लिए.

जिनका असर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साफ तौर  पर देखने को मिला. इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में पहला शतक जड़ दिया. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने अपनी इस शतकीय पारी का श्रेय सचिन को देते हुए जीत लेने वाला बयान दें दिया. जिसे जानकर हर भारतीय को गर्व महसूस होगा.

Ibrahim Zadran ने सचिन तंदुलकर को दिया शतक का श्रेय

publive-image Ibrahim Zadran

अफागानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान(Ibrahim Zadran) ने विश्व कप 2023 में शतक जड़ इतिहास रच दिया. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 129 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.  यह उनका एकदिवसीय क्रिकेट में 5वां ओर विश्व कप में पहला शतक है. इस शतकीय पारी के बाद जारदान ने इतिहास रच दिया. वह विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेट बन गए,

मास्टर ब्लास्टर की तारीफ में कहीं ये बात

publive-image Ibrahim Zadran

इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) इस साल अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.  यह साल अच्छा बीत रहा है  उन्होंने 2023 में 45 से अधिक की औसत के साथ 800 से अधिक रन बना लिए हैं. वहीं इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से शतक भी देखने को मिला.

publive-image Ibrahim Zadran and sachin tendulkar

इस शतक से पहले जारदान ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी. उन्होंने स्कील को डवलप करने के लिए सचिन से टिप्स भी लिए. सचिन के वह टिप्स काफी काम आए. जिसके चलते इब्राहिम ने विश्व कप में पहले शतक जड़ दिया. उन्होंने शतक के बात सचिन की तारीफ करते हुए कहा,

''कल मेरी सचिन तेंदुलकर से अच्छी बातचीत हुई, उन्होंने बहुत सारे अनुभव साझा किये जिन्हें मैं व्यक्त नहीं कर सकता. मैं अपने अनुभव साझा करने और मुझे बहुत आत्मविश्वास देने के लिए उनका बहुत आभारी हूं.''

यह भी पढ़ेऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड या पाकिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम को शेन वाट्सन ने माना सेमीफाइनल खेलने का दावेदार

World Cup 2023 Ibrahim Zadran