Ibrahim Zadran: भारतीय सरजमीं पर अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. चेन्नई में खेले गए आखिरी मुकाबले में 212 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 10 रनों से बाजी मार ली. इस मैच मिली हार के बाद कप्तान इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) काफी निराश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बताया कि कहां चूक रह गई.
मैच के बाद Ibrahim Zadran ने तोड़ी चुप्पी
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में मिली हार से निराश नहीं है. उनका मनना है कि अफगानिस्तान ने भारत में अच्छा क्रिकेट खेला. इससे पहले उनकी टीम ने इस तरह का इंटेंट नहीं दिखाया. उनकी टीम को इस सीरीज में मिली हार से बहुत कुछ सीखने को मिला है. पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान आगे बात करते हुए कहा,
''हम प्रदर्शन से खुश हैं. हमने अच्छा क्रिकेट खेला, दुर्भाग्य से हम सुपरओवर में हार गए. इस सीरीज से हमें काफी सकारात्मक चीजें मिलीं और यह अनुभव हमें आगामी टी20 विश्व कप में मदद करेगा. इन 3 मैचों में लड़कों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
हमने टी-20 में इस तरह की क्रिकेट कभी नहीं खेली, खासकर भारत के खिलाफ और बल्लेबाजी विभाग में भी. वास्तव में खुशी. हम इस श्रृंखला से कुछ सकारात्मक बातें सीखेंगे और टी20 विश्व कप में थोड़ा सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.''
अफगानिस्तान 3-0 से सूफड़ा साफ
अफगानिस्तान के लिए नए साल पर भारतीय दौरा कोई खास नहीं रहा. उन्हें 3 मैचों की सीरीज में सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पहले और दूसर मैच 6-6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच को जीतने के लिए डहल सुपर ओवर तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसी के साथ अफगानिस्तान का 3-0 से सूफड़ा साफ हो गया.
यह भी पढ़े: “अरे भाई अंधा है क्या”, रोहित शर्मा के खिलाफ खराब अम्पायरिंग देख फैंस ने खोया आपा, जमकर सुनाई खरी-खोटी