IND vs ENG: इंग्लैंड या भारत? कौन सी टीम टेस्ट सीरीज करेगी अपने नाम, इस दिग्गज ने भविष्यवाणी कर मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ian chappell told who can win the test series between ind vs eng

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनो टीमे शुरुआती 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर चल रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. उससे पहले क्रिकेट के गलियारों में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है आखिरी सीरीज कौन सी टीम जीत सकती है. क्योंकि इंग्लैंड के कप्तानी बेन स्टोक्स भारत को बैजबॉल क्रिकेट से हराने की धमकी दें चुके हैं. वहीं इस बीच एक दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया है. जिन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस सीरीज में यह टीम बाजी मार सकती है!

IND vs ENG: कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज?

Ian Chappell: इयान चैपल Ian Chappell

राजकोट में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसके बाद साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल हो सकती है. जिस तरह से दोनों टीमों ने शुरुआती दोने मुकाबले खेले है. उसके बाद यह कह पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस सीरीज पर कब्जा जमा सकती है! हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के पूर्व कोच इयान चैपल (Ian Chappell) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बतया कौन सी टीम सीरीज जीत सकती है. चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के कॉलम में लिखा,

''बेन स्टोक्स के आक्रामक नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम जो रूट की अगुवाई वाली टीम से बेहतर है जो पिछले दौरे पर स्पिन के आगे पस्त हो गई थी. भारत मजबूत टीम है और उनके पास रोहित शर्मा के रूप में एक अच्छा कप्तान है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज ऐसी ही जा रही है जैसे इसे जानी चाहिए थी.''

खल सकती है विराट कोहली की कमी

virat kohli virat kohli

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट जीतना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है. इंग्लैंड की टीम इंडिया को इंडिया में हराने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा देगी. वहीं भारत को विराट कोहली के रूप में इस श्रृंखला में बड़ा झटका लगा है. कोहली निजी कारणों के चलके आखिरी 3 टेस्ट का भी हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, राहत की बात यह कि चोटिल  केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को दोबारा स्क्वाड में चुना गया है. वहीं इयान चैपल (Ian Chappell) अपने कॉलम में आगे लिखा कि

'रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के चोट से उबरकर वापसी करने से उनकी टीम मजबूत होगी लेकिन कोहली का बची हुई सीरीज में नहीं खेलना एक झटका है.''

यह भी पढ़ें: किस्मत के घोड़े पर सवार हैं टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, बार-बार फ्लॉप होने के बाद भी प्लेइंग-XI में जमाए बैठे हैं धाक

Ind vs Eng Ian Chappell