Ian Chappell slams Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के सामने पूरी तरह एक्सपोज हो गई. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने ऐसे बल्लेबाजी कर रही थी जैसे ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में की थी. इंदौर टेस्ट की पहली पारी में 109 रन पर सिमटने वाली टीम इंडिया की निराशाजनक बल्लेबाजी पर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपने बयान दिए हैं. इसी बीच इयान चैपल (Ian Chappell) ने श्रेयस अय्यर का सरेआम मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो शायद भारतीय फैंस को पसंद ना आए.
श्रेयस अय्यर का सरेआम इयान चैपल ने उड़ाया मजाक
इंदौर टेस्ट में पहली पारी में 109 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज निशाने पर हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Ian Chappell slams Shreyas Iyer) की आलोचना की है. इयान चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'मैनें सुना था कि श्रेयस स्पिन का अच्छा खिलाड़ी है लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे श्रेयस में आत्मविश्वास की कमी लगती है. वह घबराया हुआ लगता है. उसमें स्पिन को खेलने की स्किल की कमी लगती है और इसी वजह से वो स्पिन (Ian Chappell slams Shreyas Iyer) के खिलाफ एक सक्षम बल्लेबाज नहीं दिखता है.'
3 पारियों में स्पिनर्स का शिकार हुए श्रेयस
श्रेयस (Shreyas Iyer) इस सीरीज में अबतक तीन पारी में बल्लेबाजी के लिए आए हैं और असफल रहे हैं. दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में 4 और 12 रन बनाने वाले श्रेयस ने इंदौर की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. तीनों पारियों में श्रेयस स्पिनर्स पर ही आउट हुए हैं. इयान चैपल ने अपना बयान श्रेयस अय्यर की इस सीरीज में निराशाजनक (Ian Chappell slams Shreyas Iyer) प्रदर्शन को देखते हुए दिया है.
अगले टेस्ट में हो सकते हैं ड्रॉप
पिछली तीन पारियों में असफल रहे श्रेयस के पास इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका है. अगर श्रेयस पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फेल रहे तो अगले टेस्ट में ड्रॉप हो सकते हैं. बता दें कि नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप करते हुए श्रेयस को प्लेइंग XI में जगह दी गई थी इसलिए इसमें हैरानी नहीं होगी अगर चौथे टेस्ट में फ्लॉप श्रेयस की जगह सूर्या फिर से प्लेइंग XI में दिखाई दें.