
Latest News
View All


श्रीलंका के साथ अगस्त में 6 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, रोहित-सूर्या की कप्तानी में ये 25 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान, कप्तान को ही सेलेक्टर्स ने कर दिया बाहर

बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने जा रहे ये 15 खिलाड़ी, बोर्ड ने 31 और 28 साल के इन 2 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू

IPL 2026 से पहले काव्या मारन को इस दिग्गज ने बोला न, 7 जुलाई को SRH छोड़ने का कर दिया ऐलान

SF vs NY Dream11 Prediction in Hindi: Dream11 से होगी बड़ी कमाई! ये टीम आज दिलाएगी लाखों!

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बुरी खबर, बची हुई पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खूंखार ऑलराउंडर

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, KKR से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी को मिला मौका

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम को लगा करारा झटका, इंजर्ड होकर पूरे दौरे से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज

45 साल बाद थम गई इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई की आवाज, अब कभी कमेंट्री बॉक्स में नजर नहीं आएंगे इयान चैपल
Published - 15 Aug 2022, 02:51 PM
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australia Cricket team) के दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) ने अपने 45 साल लंबे कमेंट्री करियर को खत्म करने का फैसला किया है। 78 वर्षीय बल्लेबाज वर्ष 1977 में कमेंटेटर बने और उन्हें व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है। उन्होंने लगभग 40 साल तक कई क्रिकेट शो में अपनी अहम राय व्यक्त की। वह कमेंट्री में भी उतने ही सफल रहे जितने कि वह क्रिकेट में थे। उनका मानना है कि ये संन्यास लेने के लिए बिल्कुल ठीक समय है।
Ian Chappell ने किया कमेंट्री करियर को खत्म करने का फैसला
चैपल ने अपने इस संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे संन्यास ने उन्हें उन दिनों की याद दिला दी जब वह अपने खेल के दिनों के अंत में थे। उन्होंने 1980 में एक पल याद किया जब उन्हें पता था कि यह रिटायर होने का समय है। इयान चैपल (Ian Chappell) ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया,
विवादों से भरा रहा है Ian Chappell का करियर
इसमें कोई शक नहीं है कि इयान चैपल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी होने के साथ एक शानदार कमेंटेर भी थे। लेकिन उनका करियर विवादों से भरा रहा है। उनके और इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर के बीच भिड़ंत कमेंट्री बॉक्स तक में देखने को मिली है। इस कड़ी में सबसे चर्चित किस्सा 1998 की एशेज सीरीज के दौरान होने वाला है। इस दौरान उन्होंने बॉथम को नजरअंदाज करते हुए कहा था कि वह अपनी बात पर कायम नहीं रह सकते। चैपल ने कहा कि हो सकता है कि उनको सुनने वालों को उनकी आवाज चुभती हो लेकिन माइक के पीछे अपने समय का लुत्फ लिया है।
Tagged:
Ian Chappell australia cricket team Australia cricket playerऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर