
Latest News
View All


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी- आयुष म्हात्रे समेत कई यंगस्टर को मौका

IPL में एक रन तक नहीं बना पाया ये खिलाड़ी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए मिला डेब्यू का मौका

कप्तान गिल के लिए बढ़ी मुसीबतें, स्टार तेज गेंदबाज इंजर्ड होकर ओवल टेस्ट से हुआ बाहर

जसप्रीत बुमराह हुए ओवल टेस्ट से बाहर, तो टीम इंडिया के दल में हुई इस स्टार तेज गेंदबाज की रातोंरात एंट्री

रोहित (कप्तान), शुभमन, कोहली, ऋषभ, श्रेयस, हार्दिक ... इंग्लैंड के साथ ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड फाइनल

ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, मैनचेस्टर में खेले इन 4 खिलाड़ियों को किया ड्रॉप

सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम इंडिया है में शामिल ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी कोच गंभीर ने नहीं दिया डेब्यू का मौका

39 की उम्र में SRH से खेले दिग्गज का हुआ कमबैक, 13 साल बाद इस टीम के खिलाफ मिला खेलने का मौका

45 साल बाद थम गई इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई की आवाज, अब कभी कमेंट्री बॉक्स में नजर नहीं आएंगे इयान चैपल
Published - 15 Aug 2022, 02:51 PM
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australia Cricket team) के दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) ने अपने 45 साल लंबे कमेंट्री करियर को खत्म करने का फैसला किया है। 78 वर्षीय बल्लेबाज वर्ष 1977 में कमेंटेटर बने और उन्हें व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है। उन्होंने लगभग 40 साल तक कई क्रिकेट शो में अपनी अहम राय व्यक्त की। वह कमेंट्री में भी उतने ही सफल रहे जितने कि वह क्रिकेट में थे। उनका मानना है कि ये संन्यास लेने के लिए बिल्कुल ठीक समय है।
Ian Chappell ने किया कमेंट्री करियर को खत्म करने का फैसला
चैपल ने अपने इस संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे संन्यास ने उन्हें उन दिनों की याद दिला दी जब वह अपने खेल के दिनों के अंत में थे। उन्होंने 1980 में एक पल याद किया जब उन्हें पता था कि यह रिटायर होने का समय है। इयान चैपल (Ian Chappell) ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया,
विवादों से भरा रहा है Ian Chappell का करियर
इसमें कोई शक नहीं है कि इयान चैपल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी होने के साथ एक शानदार कमेंटेर भी थे। लेकिन उनका करियर विवादों से भरा रहा है। उनके और इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर के बीच भिड़ंत कमेंट्री बॉक्स तक में देखने को मिली है। इस कड़ी में सबसे चर्चित किस्सा 1998 की एशेज सीरीज के दौरान होने वाला है। इस दौरान उन्होंने बॉथम को नजरअंदाज करते हुए कहा था कि वह अपनी बात पर कायम नहीं रह सकते। चैपल ने कहा कि हो सकता है कि उनको सुनने वालों को उनकी आवाज चुभती हो लेकिन माइक के पीछे अपने समय का लुत्फ लिया है।
Tagged:
Ian Chappell australia cricket team Australia cricket playerऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर