इयान चैपल ने की एंडरसन की गेंदबाजी की तारीफ, बोले- ये तरीका उन्हें तेज गेंदबाजी के लिए बनाता है खास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ian Chappell-james anderson

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 76 रन और पारी से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस शिकस्त के बाद इयान चैपल (Ian Chappell) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पहली पारी में टीम इंडिया को चोट देने का काम जेम्स एंडरसन ने किया. तो वहीं दूसरी पारी में ऑली रॉबिन्सन ने टीम इंडिया को धराशायी करने वाले प्लान को अंजाम दिया. इसी सीरीज में जेम्स एंडरसन (james anderson) शुरूआत मैच से ही भारत पर हावी रहे हैं.

एंडरसन बने टीम इंडिया की जीत का कांटा

Ian Chappell

8 महीने के अंतराल में यह दूसरी बार था जब ओवल में भारतीय टीम इतने कम रन स्कोर (78) पर ऑल आउट हुई थी. इससे पहले भारत एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट हो गया था. ऐसा ही सीन हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में देखने को मिला. हेडिंग्ले में भारतीय टीम का यह कोलैप्स जेम्स एंडरसन (james anderson) की बेहतरीन गेंदबाजी का नतीजा था. वह अपने समय के सबसे उम्दा गेंदबाजों में से एक रहे हैं.

publive-image

उन्हें किस तरह से गेंदबाजी करनी है. इसके बारे में काफी अच्छी तरह जानते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि,  गेंद को लगातार बाहर और अंदर की तरफ स्विंग कराने की क्षमता उन्हें अपने उद्देश्य तक पहुंचाने में मदद करती है. जिस तरह से किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ, वह एक बेहतरीन प्लान के साथ गेंदबाजी करते हुए सेटअप तैयार करते हैं वो किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के लिए बेहतर होता है. इयान चैपल (Ian Chappell) ने भी उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस वजह से यूनिक गेंदबाज हैं एंडरसन- Ian Chappell

publive-image

इयान चैपल (Ian Chappell) ने इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो से इस बारे में बात करते हुए कहा कि,

"एंडरसन की लंबी उम्र होने के बाद भी फैक्ट यह है कि वह समय-समय पर लगातार बिना लय खोए अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं. इसका मतलब ये है कि वह एक स्विंग गेंदबाज के तौर पर बेहद यूनिक गेंदबाज हैं. उनकी यही कला तेज गेंदबाजों के क्रम में उन्हें एक अलग स्थान देती है".

publive-image

तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो जिस विकेट के पतन की वजह से भारत पहली पारी में बैकफुट पर आ गया था वो विराट कोहली का विकेट था. यह 7वीं बार था जब वो एंडरसन की गेंद पर अपना विकेट नहीं बचा सके. यह बात कोहली भी अच्छी तरह से जानते थे कि, उनको आउट करने के लिए एंडरसन किस तरह का सेट-अप तैयार कर रहे हैं. उनका प्लान क्या है. इसके बाद भी वो एंडरसन के चक्रव्यूह में फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे.

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo) 

जेम्स एंडरसन इयान चैपल