ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छिड़का Virat Kohli के जले पर नमक, बोले- न्यूजीलैंड के बाद अब BGT सीरीज में भी होगा यही हाल

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। अब उनके जले पर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी नमक छिड़कने का काम किया है...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। तीनों मुकाबलों में उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ऐसे प्रदर्शन के चलते विराट कोहली को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उनके जख्मों पर नमक छिड़का और कहा कि अगर उन्होंने अपनी कमियों में सुधार नहीं किया तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका (Virat Kohli) यही हाल होगा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने छिड़का विराट कोहली के जख्मों पर नमक 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने छिड़का विराट कोहली के जख्मों पर नमक 

22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल ने विराट कोहली को खास सलाह दी है। उनका कहना है कि किंग कोहली को अपने फुटवर्क में सुधार करना होगा। इयान चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, 

“'स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पहली पारी में आउट होना भारत की अनिश्चित फुटवर्क का एक आदर्श उदाहरण है. कोहली को सैंटनर ने अपनी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया गया. अगर बल्लेबाज थोड़ा सा भी आगे बढ़ता तो वह गेंद को खेल सकता था. हालांकि, कोहली के अनिश्चित फुटवर्क के बजाय उनकी शॉट चयन की आलोचना की गई.”

विराट कोहली-रोहित शर्मा पर कसा था तंज 

विराट कोहली-रोहित शर्मा पर दी थी बड़ी टिप्पणी 

कुछ दिन पहले इयान चैपल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये दोनों ऑस्ट्रेलिया की अतिरिक्त उछाल वाली पिच पर जल्दी आउट हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को उम्रदराज खिलाड़ी बताया। इयान चैपल ने कहा, 

 ‘‘भारत की बल्लेबाजी में कुछ दिक्कतें हैं. यशस्वी जायसवाल एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल भी अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन फिर आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं जो कि दोनों बूढ़े हो रहे हैं. आप अब उस प्वाइंट पर पहुंच चुके हैं जहां लोग उनकी उम्र की बात करने लगे हैं. वो भी यही सोच रहे होंगे कि क्या विराट-रोहित अपने करियर के ढलान पर आ चुके हैं. रोहित-विराट उसी उम्र पर हैं. मैं एक ही चीज कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया में पिच पर काफी ज्यादा उछाल रहेगा और एक्स्ट्रा बाउंस दोनों को परेशान कर सकता है. दोनों आउट हो सकते हैं.’’ 

टेस्ट क्रिकेट में हो रहे हैं फ्लॉप 

टेस्ट क्रिकेट में हो रहे हैं फ्लॉप

विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जुलाई 2023 के बाद से इस फॉर्मेट में वह शतक नहीं लगा पाए हैं। नजर डाली जाए उनकी अंतिम दस टेस्ट पारियों पर तो इस दौरान उनके बल्ले से से एक ही शतक निकला है। इन दस पारियों में विराट कोहली ने 21.33 की औसत से 192 रन बनाए हैं। इस फॉर्म के साथ विराट कोहली के लिए गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। कंगारू टीम उन्हें कड़ी चुनौती देते नजर आ सकती है। 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2025 में कप्तान बनेंगे या नहीं? RCB के हेडकोच ने कर दिया खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से रिलीज होने के बाद इस गेंदबाज की बुद्धि में भी लग गया है जंग, गेंद की लाइन-लेंथ सब गया है भूल

Virat Kohli ind vs aus IND vs NZ Ian Chappell