एक बार फिर इयान चैपल ने कहा विराट कोहली है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ
Published - 20 May 2020, 03:11 AM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को सभी फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चुना है. भारतीय कप्तान विराट कोहली खेल के तीनों प्रारूपों में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे है और इस बात की गवाई स्वयं उनके रिकार्ड्स देते है. खासतौर पर एकदिवसीय क्रिकेट में तो विराट के आंकड़े बेहद ही प्रभावशाली है.
इतना ही नहीं विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत के साथ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं. टेस्ट में कोहली की औसत 53.63, वनडे में 59.34 और T20I में 50.8 का रहा है.
इयान चैपल हुए कोहली के फैन
इयान चैपल ने 'द आर के शो' के दौरान अपने बयान में कहा ''स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट वाले ग्रुप में विराट कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ हैं. इसमें कोई शक नहीं है. तीनों प्रारूपों की क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में वे लगातार सफल बल्लेबाज बने हुए हैं. कोहली आइसीसी की मौजूदा वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं, जबकि बाकी ये बल्लेबाज टॉप 3 में भी नहीं हैं.''
वाकई में अपने मात्र 12 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 21 हजार से अधिक रन बनाये है, जबकि वनडे और टेस्ट में उनके बल्ले से क्रमश: 43 और 27 शतक आये है. विराट सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर (49) के बाद दूसरे बल्लेबाज है.
इस वजह से कोहली के सबसे बड़े प्रशंसक
जब शो के दौरान इयान चैपल से पूछा गया कि आप कोहली को ही क्यों सर्वश्रेष्ठ मानते है तो इस पर चैपल ने अपने बयान में कहा,
''मुझे बल्लेबाजी में उनका तरीका पसंद है. भारतीय टीम जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया आई थी तो हमने उनका इंटरव्यू किया था तब उन्होंने बताया था कि वह टी20 क्रिकेट में बाकी बल्लेबाजों की तरह लप्पेबाजी क्यों नहीं करते हैं.
"विराट ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि पांच दिनी प्रारूप में उस तरह के शॉट्स उसकी बल्लेबाजी में आएं. हमारे समय में सीमित ओवरों में विव रिचर्ड्स के पास जबरदस्त क्रिकेटिंग शॉट्स थे. वह गेंद को इतना बखूबी मारते थे कि काफी तेजी से रन बनते थे. विराट कोहली भी उसी शैली के हैं. वह पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स खेलना पसंद करते हैं."