RCB की हार से टूटा इस दिग्गज का दिल, बोले- अगर क्रिकेट सिंगल प्लेयर का गेम होता तो विराट कोहली हर ट्रॉफी जीत लेते

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB की हार से टूटा वेस्टइंडीज के दिग्गज का दिल, बोले- क्रिकेट सिंगल प्लेयर का गेम होता तो Virat Kohli हर ट्रॉफी जीत लेते

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं. जिन्होंने भारत में ही नहीं विदेशों में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से भारत का झंडा बुलंद किया. IPL 2024 में उनका विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने बता दिया हैं कि वह टी20 फॉर्मेंट में विस्फोटक अंदाज में रन बनाने का मद्दा रखते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग कोहली टॉप पर है.

लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण उनकी टीम एलिमिनेटर मैच नहीं जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. राजस्थान से मिली हार के बाद RCB के करोड़ो फैंस का दिल टूट गया और उनका आईपीएल का पहला खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी IPL की ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर दिल जीत लेने वाली बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

RCB की हार से टूटा वेस्टइंडीज के दिग्गज का दिल

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में एक है. इस टीम की फैन फॉलोइंग का काफी तगड़ी है. ये हाल तब है. जब इस टीम ने पिछले 17 सालों से कोई ट्रॉफी नहीं जीती. फैंस को पूरी उम्मीद है कि आरसीबी इस माइल स्टोन को एक ना एक संस्करण में हासिल कर लेगी.
  • वहीं 22 मई को RCB vs RR के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच खेला गया. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी को हार मिली. इस हार ने फैंस ही नहीं क्रिकेट प्रेमियों के भी दिल तोड़ दिए. इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप (Ian Bishop) ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ''

"यदि क्रिकेट एंडीविजुअल (सिंगल खिलाड़ी) का गेम होता को विराट कोहली अकेले हर एक ट्रॉफी जीत लेते.''

विराट ने RCB के लिए निरंतर बनाए रन

  • IPL 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी फार्म में दिखे. उन्होंने हर मुश्किल घड़ी में टीम को रन बनाकर दिए. वह पूरे टूर्नामेंट में अकेले ही फाइट करते हुए नजर आए. हालांकि दूसरे हाफ में अन्य खिलाड़ी लय प्राप्त की. इससे पहले टीम 6 मुकाबले हार चुकी थी. लेकिन विराट कोहली के बल्ले से निरतंर रन निकल रहे थे,
  • कप्तान फाफ ने भी इस बात को स्वीकार किया कि विराट को दूसरे छोर किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा है. एलिमिनेटर में दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए. ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान को कैसे हराया जा सकतता था.

 IPL 2024 में Virat Kohli की बड़ी उपलब्धियां

  • वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप (Ian Bishop) की बात में कहीं ना कहीं सच्चा झलती है. क्योंकि विराट ने जीत तरह का प्रदर्शन किया है. अगर सिंगल खिलाड़ी का गेम होता को वह सबसे ज्यादा रन बनाकर RCB टॉफी जीता देते. लेकिन, क्रिकेट में ऐसा नहीं हो सकता.
  • कोहली की IPL में उपलब्धि की बात करे तो उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सीजन का पहला शतक बनाया. उन्होंने पूरे सीजन 60 से ऊपर की औसत से रन कूटे. ऑरेंज कैप उनके सर सजी हैय कोहली ने 15 मैच में 741 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.81 का रहा. वहीं सर्वाधिक चौके 62 लगाने के मामले में पहले स्थान पर है. जबकि 38 छक्के लगाए हैं और दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 फाइनल से पहले KKR की टीम में पसरा मातम, इस दिग्गज की बिगड़ी हालत, अस्पताल में करवाया गया एडमिट

Virat Kohli indian cricket team RCB IPL 2024 Ian Bishop