टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये भारतीय गेंदबाज लेगा सबसे ज्यादा विकेट, इस कैरेबियाई दिग्गज ने मेगा इवेंट से पहले कर दी भविष्यवाणी

author-image
Nishant Kumar
New Update
ian bishop , Kuldeep Yadav , t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को अब कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी का महाकुंभ 2 जून को अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेलकर करने जा रही है. आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दिगज खिलाड़ी अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिगज खिलाड़ी इयान बिशप ने भी अपनी प्रीडिक्शन की है. इस टूर्नामेंट में कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट ले सकता है, उन्होंने इसका खुलासा करते हुए इस भारतीय बॉलर को चुना है.

T20 World Cup 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की हुई भविष्यवाणी

  • इयान बिशप का मानना ​​है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.
  • उनका मानना ​​है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले आईसीसी महाकुंभ में कुलदीप की स्पिन गेंदबाजी काफी किफायती रहने वाली है
  • आपको बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिच को लेकर ऐसी चर्चा है कि यहां की पिचों पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर को ज्यादा मदद मिलने वाली है
  • यानी यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल है.  इस वजह से दिग्गज खिलाड़ी को लगता है. इन पिचों पर कुलदीप काफी कारगर साबित होंगे.

जोस बटलर को लेकर भी की भविष्यवाणी

  • कुलदीप यादव के अलावा इयान बिशप ने जोस बटलर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बताया है.
  • उनका मानना ​​है कि बटलर आगामी टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा खेल दिखाएंगे और धमाल मचाएंगे.
  • वेस्टइंडीज के इसी दिग्गज खिलाड़ी ने सेमीफाइनलिस्ट टीम को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसमें उनका मानना ​​है कि टीम इंडिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की टॉप चार सेमीफाइनलिस्ट हो सकती हैं.

कुलदीप यादव और जोस बटलर का हालिया प्रदर्शन

  • कुलदीप यादव और जोस बटलर के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो स्पिनर ने हाल ही में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है.
  • उन्होंने 11 मैचों में 23 की औसत और 8 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन देकर 4 विकेट लेना रहा.
  • वहीं इंग्लिश बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 11 मैच खेलते हुए 39 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से कुल 359 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके 2 शतक देखने को मिले.

ये भी पढ़ें: इस भारतीय दिग्गज को गलती से भी नहीं बनाया चाहिए हेडकोच, कर देगा टीम इंडिया का बेड़ागर्क

kuldeep yadav T20 World Cup 2024 Ian Bishop