अगले साल भारत में 2023 का एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। इस साल उम्मीद जताई जा रही है कि भारत 2011 के बाद तीसरी बार विश्व कप का खिताब हासिल कर इतिहास रचेगा। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अजीबो-गरीब इच्छा जाहिर की है। पाकिस्तान की टीम भारत से आज तक 50 ओवर के विश्व कप में नहीं जीती है। हालांकि, 2021 के टी20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। इसी कड़ी में शोएब अख्तर ने विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जो सुर्खियों में बना हुआ है।
भारत में पाकिस्तान का एंथम बजते देखना चाहता हूं- Shoaib Akhtar
रावलपिंडी के नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आज तक अपने क्रिकेट करियर में एक भी बड़ा खिताब नहीं जीता है। इसी बीच उन्होंने भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने अख्तर के हवाले से ट्विटर पर लिखा,
"मैं चाहता हूं कि 2023 वर्ल्ड कप जो इंडिया में होना है, तब उसके लिए मैं पाकिस्तान टीम के साथ काम करूं। मेरी ख्वाहिश है कि हम वर्ल्ड कप जीतें और मुंबई के वानखेडे में अपना नेशनल एंथम गाएं। मैं जीत के साथ 2011 वाला मोहाली चैप्टर खत्म करना चाहता हूं। बस यही एक चीज मेरी जिंदगी में मिसिंग है।"
2011 में भारत ने पाकिस्तान को दी मात
भारत और पाकिस्तान के बीच की जंग हमेशा से ही रोमांचक होती है। इस मैच को देखने के लिए विश्व भर के फैंस इस वक्त का इंतजार करते हैं। इस मैच का रोमांच देखते ही बनता है। ऐसा ही एक मुकाबला 2011 के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। यह मुकाबला मोहाली में खेला गया था। भारत ने वह मैच 29 रनों से जीता था।
2011 वर्ल्ड कप के लिए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान स्क्वॉड का हिस्सा थे। लेकिन सेमीफाइनल मैच वह नहीं खेले थे। भारत ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया था।