'मैं पूरे मैदान पर Nu*De होकर घूमूंगा...', इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया हैरतअंगेज ऐलान, सुनकर शर्म से डूब मरेंगे आप
Published - 13 Sep 2025, 12:31 PM | Updated - 13 Sep 2025, 12:52 PM

Cricketer: एक तरफ 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच का बज सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मैदान पर नंगा होकर घूमने की बात से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। क्रिकेटर ने हैरतअंगेज ऐलान किया है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर (Australian Cricketer) ने मैदान पर नंगा होकर घूमने की बात कहकर सभी को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने आगामी सीरीज से पहले ये ऐलान किया है। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। क्या है पूरी बात? जानिए....
Australian Cricketer ने दावा कर कही शर्मनाक बात
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australian Cricketer) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विश्व में प्रसिद्ध एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही
इंग्लिश टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सनसनीखेज बात कहकर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर जो रूट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आगामी एशेज सीरीज में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं, तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नग्न होकर चक्कर लगाएंगे।
53 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian Cricketer) मैथ्यू हेडन ने यूट्यूब पॉडकास्ट 'ऑल ओवर बार द क्रिकेट' में बातचीत के दौरान ऐसा कहा है। उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान कहा कि 'अगर रूट इस समर में शतक नहीं लगाते हैं, तो मैं एमसीजी में नग्न घूमूंगा।'
टीम इंडिया के खिलाफ जो रुट ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई है। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट ने काफी परेशान किया था। जो रुट ने 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं जो रुट
ध्यान देने वाली है कि ऑस्ट्रेलिया में जो रूट का टेस्ट रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। वो ऑस्ट्रेलिया में कुल 14 टेस्ट मैचों में 892 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 35.68 की औसत से रन बनाए हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में 9 बार हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं, लेकिन वहां पर उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। कंगारू टीम के ऑस्ट्रेलिया में जो रूट का बेस्ट स्कोर 89 रन है।
टेस्ट में शानदार है जो रुट का प्रदर्शन
साल 2021 के बाद से जो रुट (Cricketer Joe Root) टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार लय में हैं। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने 61 टेस्ट में 56.63 की औसत से 5720 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वो अब तक 158 टेस्ट मैचों में 51.29 की औसत से 13543 रन चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 39 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 262 रन है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल-
टेस्ट मैच | वेन्यू | तारीख |
पहला टेस्ट | पर्थ | 21-25 नवंबर |
दूसरा टेस्ट | ब्रिस्बेन | 4-8 दिसंबर |
तीसरा टेस्ट | एडिलेड | 17-21 दिसंबर |
चौथा टेस्ट | मेलबर्न | 26-30 दिसंबर |
पांचवां टेस्ट | सिडनी | 4-8 जनवरी |
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर