ईशान किशन या केएल राहुल, कौन होना चाहिए एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, सौरव गांगुली ने दिया जवाब

Published - 20 Aug 2023, 12:23 PM

ईशान किशन या केएल राहुल, कौन होना चाहिए एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, Sourav Ganguly ने दिया...

Sourav Ganguly: एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 वनडे क्रिकेट के दो बड़े मेगा इवेंट होने वाले हैं. इन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिताबी जीत के प्रबल दावेदार के रुप में उतरेगी. लेकिन पहले खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं हो पाई है. इसकी वजह है चौथे नंबर पर बल्लेबाज कौन होगा और विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा.

इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाने की वजह से टीम अभी तक घोषित नहीं हो पाई है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप के एल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के बीच टक्कर है. इन दोनों में एशिया कप के लिए किसे मौका मिलना चाहिए इस पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी राय रखी है.

मैं इसे मौका दूंगा

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होना चाहिए इस सवाल के जवाब में एक इवेंट में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, 'मैं के एल राहुल और ईशान किशन में से ईशान किशन को चुनूंगा. के एल राहुल पिछले 4 महीने से क्रिकेट से बाहर हैं जबकि ईशान किशन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वनडे में दोहरा शतक लगा चुके ईशान ने वेस्टइंडीज में तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे इसलिए मैं निजी तौर पर उनके पक्ष में रहूँगा.'

ईशान किशन का सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने निश्चित रुप से पिछले कुछ महीनो में वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और 17 मैचों में 46.26 की औसत से एक दोहरा शतक लगाते हुए 694 रन बनाए हैं लेकिन उनकी समस्या ये है कि वे सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज ही सफल हो पाए हैं. मध्यक्रम में वे बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. इस वजह से उनके आखिरी रुप से चयन पर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

के एल राहुल का सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष

Kl Rahul
Kl Rahul

के एल राहुल (KL Rahul) का सकारात्मक पक्ष ये है कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को मैच जीताए थे. साथ ही वे विकेटकीपर भी हैं. लेकिन नकारात्मक पक्ष ये है कि वे इंजरी की वजह से पिछले 4 महीने से क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में सीधे उन्हें एशिया कप में मौका मिलता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें- RCB ने जिसे समझे नालायक, उसी ने T20 लीग में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक कि शर्मा जाए विराट कोहली

Tagged:

ISHAN KISHAN kl rahul asia cup 2023 Sourav Ganguly