"अब कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा", Daryl Mitchell ने PSL रद्द होने के बाद दिया बड़ा बयान, PCB को लगेगी मिर्ची
Published - 11 May 2025, 11:33 AM | Updated - 11 May 2025, 11:38 AM

Table of Contents
Daryl Mitchell: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पर समाप्त हो चुकी है। पाकिस्तान ने शनिवार को फोन करने भारत से सीजफायर करने की मांग की थी, जिसको भारत ने मान लिया है। वहीं, इस युद्ध जैसे तनाव का असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 PSL 2025) को रद्द कर दिया है तो सभी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट चुके हैं। युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान छोड़कर वापस स्वदेश लौटे डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी मिर्ची पाकिस्तान को ताउम्र लगने वाली है। खिलाड़ी ने यहां तक कह दिया ही वह वापस दोबारा लौटकर पाकिस्तान नहीं जाएंगे।
अभी कभी नहीं आऊंगा पाकिस्तान- Daryl Mitchel

पाकिस्तान से बाहर निकल रहे विदेशी खिलाड़ी सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं तो वहीं बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने भी पाकिस्तान से बाहर निकलने के कई अनसुने किस्सों को दुनिया के सामने लाकर रख दिया। रिशाद ने कहा कि पाक में सभी विदेशी खिलाड़ी दहशत के माहौल में थे। सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell), कुशाल परेरा, डेविज वीज, टॉम कुरेन सभी बहुत डरे हुए थे। हर कोई पाकिस्तान से निकलना चाह रहा था तो दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ने कहा था कि वह अब कभी दोबारा पाकिस्तान नहीं आएंगे और इस तरह के माहौल में तो बिल्कुल भी नहीं।
रोने लगे थे टॉम कुरेन
बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) के किस्से के बाद यह भी बताया कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर टॉम कुरेन को जब यह मालूम चला कि एयरपोर्ट अभी बंद है तो वह वहीं, किसी छोटे बच्चे की तरह फूट-फूटकर रोने लगे थे। रिशाद ने उस दर्दनाक मंज़र को बयां करते हुए कहा कि टॉम को संभालने के लिए उस समय एक या दो लोगों की जरूरत पड़ी थी। हालांकि, रिशाद ने यह भी खुलासा किया था कि युद्ध की स्थिति में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की जान खतरे में डालने के लिए तैयार था क्योंकि पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मुकाबलों को कराची में आयोजित करने पर विचार कर रहा था, लेकिन सभी विदेशी खिलाड़ियों के विरोध करने के बाद पीसीबी को झुकना पड़ा, लेकिन खिलाड़ी दुबई में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार थे।
विदेशी खिलाड़ियों का आना मुश्किल
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अब विदेशी खिलाड़ियों का दोबारा पाक में आना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग रहा है क्योंकि जिस तरह का व्यवहार पाकिस्तान बोर्ड ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ किया था उसे देखकर शायद ही कोई दोबारा पाकिस्तान में पीएसएल लीग खेलने आए। जो भी खिलाड़ी इस भयावह मंजर को देखकर स्वदेश लौटे हैं उनका भविष्य में भी आना बेहद मुश्किल लग रहा है। डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) तो पहले ही वापस लौटने से मना कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर गुस्से से आगबबूला हुए शिखर धवन, बोले - "घटिया देश का ये..."
ये भी पढ़ें- "प्लीज संन्यास ना लें, आपकी भारत को जरूरत है..", विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अंबाती रायडू ने तोड़ी चुप्पी
Tagged:
Daryl Mitchel PSL 2025 PCB pakistan