"मेरा घमंड है कि...", IPL 2024 मे कहर बरपाने के बाद रियान पराग का बड़ा बयान, टीम इंडिया में खेलने पर की भविष्यवाणी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"मेरा घमंड है कि...", IPL 2024 मे कहर बरपाने के बाद Riyan Parag का बड़ा बयान, टीम इंडिया में खेलने पर की भविष्यवाणी

Riyan Parag: युवा खिलाड़ी रियान पराग इन दिनों सुर्खियों में हैं. आईपीएल (IPL 2204) में शानदार प्रदर्शन करने और टूर्नामेंट के तीसरे और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से चर्चा में रहे रियान पराग (Riyan Parag) कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब सर्च हिस्ट्री के लीक होने की वजह से भी चर्चा में आए थे. अब फिर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

Riyan Parag ने किया दावा

  • रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा है कि मेरा इंडिया के लिए खेलना लगभग तय है.
  • किसी न किसी समय चयनकर्ताओं को मुझे मौका देना ही होगा. पराग ने कहा मैं भारत के लिए खेलूंगा ऐसा मेरा विश्वास है.
  • उन्होंने कहा कि जब वे रन नहीं बना पा रहे थे उस समय भी उन्हें भरोसा था कि वे एक दिन देश के लिए जरुर खेलेंगे.
  • पराग ने कहा कि ये ऐसा सपना है जो उन्होंने अपने पिता के साथ तब देखा था जब वे सिर्फ 10 साल के थे.
  • पराग ने कहा कि जो कुछ मैं अभी बोल रहा हूँ वो मेरा घमंड नहीं बल्कि भरोसा और आत्मविश्वास है.

आईपीएल 2024 के तीसरे टॉप स्कोरर

  • आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को चकित किया है.
  • पिछले कई सीजन से लगातार अपने खराब फॉर्म की वजह से आलोचना झेलने वाले इस खिलाड़ी ने 17 वें सीजन में अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाई.
  • वे आरआर की मध्यक्रम बल्लेबाजी की दिवार की तरह थे. जिसे तोड़ना काफी मुश्किल होता था. पराग ने कई मैच अकेले दम आरआर को जीताए.
  • विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद वे टूर्नामेंट के तीसरे टॉप स्कोरर रहे और 15 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 148.22 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 40 चौके और 33 छक्के निकले. उनका टॉप स्कोर 84 रहा.

ये भी पढ़ें- “वो मेरे भाई जैसा है..”, इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया

विश्व कप के बाद मिल सकता है मौका

  • रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन काफी प्रभावित किया है.
  • इस वजह से पूरी संभावना है कि विश्व कप के बाद उन्हें टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. विश्व कप के बाद भारतीय टीम को जिंबाब्वे और श्रीलंका का दौरा करना है.
  • जिंबाब्वे में टीम इंडिया को 5 और श्रीलंका में 3 टी 20 खेलनी है. विश्व कप के बाद कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसी स्थिति में रियान पराग के लिए मौका बन सकता है.
  • बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले घरेलू सीजन में भी रियान ने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था. वे सैयद मुश्ताक अली, देवधर और दिलीप ट्रॉफी के शीर्ष स्कोरर रहे थे. उनका ये प्रदर्शन भी चयनकर्ताओं के दिमाग में है.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के कोच बनते ही इन 3 खिलाड़ियों के लिए बंद हो जाएंगे टीम इंडिया के दरवाजे, टैलेंट के बावजूद नहीं मिलेगा मौका

ipl indian cricket team Riyan Parag IPL 2024