इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत अगले महीने यानी 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग की तैयरिया जोरो शोरो से चल रही है। वहीं सभी फ्रेन्चाईजियों ने हाल ही में अपने नए -नए कप्तानों का ऐलान भी कर दिया है। इसी बीच सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है और नए कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक खिलाड़ी ऐडन मारक्रम (Aiden Markram SRH) को कप्तानी की कमान थमा दी है। इसी कड़ी में आईपीएल सीजन-16 की शुरूआत से पहले मारक्रम ने टीम मैनेजमेंट और टीम के खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Aiden Markram SRH ने हैदराबाद को लेकर दिया बड़ा बयान
सनराईजर्स हैदराबाद को मारक्रम (Aiden Markram) के रूप में एक नया कप्तान मिल गया है। इस साल कप्तान बनने की रेस में उनके अलावा मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा था। हालांकि, ऐडन मारक्रम को टीम की कप्तानी सौप कर टीम मैनेजमेंट ने हर किसी को चौका कर रख दिया।
इसी कड़ी में एडन मारक्रम ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने से पहले खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए एक खास संदेश भेजा है। मारक्रम ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, "मैं SRH में एक ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां खिलाड़ी खुद हो सकें और खुद को अभिव्यक्त कर सकें"।
Aiden Markram SRH: ऐसा रहा है मारक्रम का IPL करियर
ऐडन मारक्रम (Aiden Markram) बीते 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े थे। इससे पहले वह 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेला करते थे। लेकिन, पंजाब की फ्रेन्चाईजी ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया था। इसके बाद वह हैदराबाद से खेलते हुए कमाल की लय में नजर आए थे। उन्होंने आईपीएल में कुल 20 मुकाबलो की 18 परियों में 134.1 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 527 रन बनाए है। इस दजौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए है।
यह भी पढ़ें: ‘जब मैं आपको खेलते देखता हूँ तब…’ रोनाल्डो की आँखों में हार के आँसू देख पिघला किंग कोहली का दिल, लिखा ये इमोशनल पोस्ट