आईपीएल 2020 में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा, खुद कप्तान ने किया खुलासा

Published - 18 Sep 2020, 12:34 PM

खिलाड़ी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस शनिवार से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम अपने 5वें खिताब के लिए जोर लगाएगी. इस बीच मुंबई के लिए चर्चा का विषय यह भी है कि आखिर रोहित किस नंबर पर बैटिंग करेंगे.

हालाँकि चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले खुद रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि आगामी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कौनसी जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी.

रोहित शर्मा इस सीजन करेंगे ओपनिग

टीम इंडिया के लिए रोहित तीनों फॉर्मेट में ओपन करना पसंद करते हैं लेकिन आईपीएल में बीते कुछ सालों से कभी नंबर 3 और 4 पर खेलते दिखे हैं और उन्हें यहां ओपनिंग पर बहुत ही कम मौकों पर देखा गया है. हालांकि गुरुवार को अबुधाबी से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोहित ने यह साफ कर दिया है कि इस बार वह ओपन करना चाहेंगे. आईपीएल के इस सबसे सफल कप्तान ने कहा,

'मैं इस बार साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने उतरूंगा.'

महेला जयवर्धने के अनुसार भी रोहित और डी कॉक ही होंगे ओपनर

मुंबई के खेमे में इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन भी हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपने विस्फोटक अंदाज से सभी को अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. लेकिन मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने भी साफ कर दिया है कि टीम रोहित-डि कॉक की जोड़ी के साथ टूर्नमेंट में आगे बढ़ेगी. इस दौरान जयवर्धने ने कहा है कि,

'लिन अच्छे विकल्प हैं, लेकिन रोहित और डीकॉक की जोड़ी ने पिछले सीजन में हमारे लिए बेहतरीन काम किया था. ये दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं, दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और अच्छे कप्तान भी हैं. इसलिए हम ऐसा कुछ क्यों करेंगे कि अच्छी चीज टूट जाए. हम उन्हें के साथ जारी रखेंगे.'

रोहित और डी कॉक की जोड़ी ने किया था कमाल

बता दें आईपीएल 2019 में रोहित और डी कॉक की जोड़ी हिट रही थी. दोनों ने मुंबई के 16 मैचों में से 15 मैचों में पारी की शुरुआत की थी और इस जोड़ी ने 37.66 की औसत से 565 रन बनाए थे. इसमें पांच अर्धशतकीय साझेदारियां भी शामिल थी.आईपीएल के इस सत्र में 33 वर्षीय रोहित ने 28.92 की औसत से 2 फिफ्टी समेत 405 रन बनाए थे.

जबकि डी कॉक ने 35.26 की औसत से 16 पारियों में 529 रन अपने नाम किए थे, जिनमें 4 फिफ्टी भी शामिल थीं. बता दें मुंबई इंडियंस को अपने अभियान का आगाज 19 सितंबर से करना है. पहला मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से अबु धाबी में है.