'उनकी कुटाई करेगा...', भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के बिगड़े बोल, जसप्रीत बुमराह की पिटाई होने की कही बात
Published - 12 Sep 2025, 11:55 AM | Updated - 12 Sep 2025, 12:18 PM

Table of Contents
IND vs PAK: पाकिस्तान और उसके बड़बोले बोल साथ ही अति आत्मविश्वास कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एक बार फिर पाक क्रिकेट ने अति आत्मविश्वास बयान दिया है। इस बार इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जहर उगला है।
उनका मानना है कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को ये युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के लगाएगा।
IND vs PAK मैच से पहले इस पाकिस्तानी ने जसप्रीत बुमराह को दी चेतावनी
दरअसल, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद का मानना है कि युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब एशिया कप में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छह छक्के लगाएंगे। तनवीर अहमद ने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) यूट्यूब चैनल पर भविष्यवाणी की एशिया कप में बुमराह की गेंदों पर सैम अयूब छह छक्के लगाएंगे।
सैम अयूब का प्रदर्शन ठीक है, लेकिन बुमराह पर छह छक्के लगाना संभव नहीं
आपको बता दें कि सैम अयूब पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज़ हैं। रिज़वान और बाबर के टी20 से हटने के बाद से वह ओपनिंग कर रहे हैं। वह पाकिस्तान (IND vs PAK) में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.05 की औसत और 136.45 के स्ट्राइक रेट से 816 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 अर्धशतक हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 98 रन है।
लेकिन अब तक उन्होंने टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज़ का सामना नहीं किया है। खासकर जसप्रीत बुमराह का। ऐसे में वह बुमराह पर 6 छक्के लगा सकते हैं। यह किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ऐसा कहना मूर्खता वाली बात है। खासकर उस शख्स के लिए जिसने क्रिकेट खेला हो।
तनवीर अहमद का यह बयान बेतुका
सरल शब्दों में कहें तो सैम अयूब एक अच्छे बल्लेबाज़ ज़रूर हैं। लेकिन उनके लिए एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाना नामुमकिन है। वह भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ओवर में। ऐसा इसलिए क्योंकि बुमराह (IND vs PAK) एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो ज़्यादा बल्लेबाज़ उनके सामने ऐसा नहीं कर पाते। वो चंद मिनटों में विकेट चटका देते हैं। पावर प्ले हो या डेथ ओवर, वो सभी में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हैं।
उनकी गेंद पर एक-दो शॉर्ट गेंदें मारना तो मुमकिन है। लेकिन उनकी गेंदबाज़ी के दौरान लगातार 6 छक्के लगाना नामुमकिन है। यही वजह है कि तनवीर अहमद के बयान को बेतुका और बेतुका और अति आत्मविश्वास माना जा रहा है।
View this post on Instagram
पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर देते हैं इस तरह के बयान
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच होने वाला है। अति आत्मविश्वास वाला यही बयान पाकिस्तानी मीडिया और पाक दिग्गजों की तरफ़ से भी आ चुका है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के बयान सामने आ चुके हैं। लेकिन अगर नतीजे देखें तो हमेशा भारत के पक्ष में ही रहे हैं।
अगर सिर्फ़ एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुक़ाबले की बात करें तो एशिया कप (वनडे+टी20) के इतिहास में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 19 बार आमने-सामने हुए हैं। भारत आमने-सामने के मुकाबलों में 10 जीत के साथ आगे चल रहा है, जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। तीन मैच या तो बेनतीजा रहे या रद्द हो गए।
ऐसा है बुमराह का अब तक का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 17.74 और इकॉनमी रेट 6.28 है, जो इस प्रारूप में एक तेज गेंदबाज के लिए काफी अच्छा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर की चमकी किस्मत, रातों-रात टीम में किये गए शामिल
Tagged:
IND vs PAK jaspreet bumrah india vs pakistan pakistan cricket news Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर