Dinesh Karthik: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद केएल राहुल को तगड़ा झटका लगा है। खबर है कि भारतीय टीम का ये सलामी बल्लेबाज़ तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होगा। उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। ऐसे में अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक केएल की हौसलाअफजाई करते हुए नजर आए। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए भारतीय बल्लेबाज़ को संयम धरने को कहा है, साथ उन्हें सलाह भी दी है।
Dinesh Karthik ने KL Rahul को दी अहम सलाह
हाल ही में क्रिकबज़ के साथ हुए एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने कहा कि केएल राहुल को पता है कि वह क्यो टीम से बाहर हुए हैं। उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहने की जरूरत है। डीके ने कहा,
"वह इस बात को जानता होगा कि अगर उसे अगले मैच के लिए बाहर किया जा रहा है तो सिर्फ एक पारी की वजह से नहीं। यह पिछले पांच-छह टेस्ट मैचों में क्या हुआ है उस कारण होगा। वह एक क्लास प्लेयर है। वह सभी प्रारूपों में बहुत अच्छा है। इस समय, मुझे नहीं लगता कि यह तकनीक की गलती है, यह वही है जो शोर उनके दिमाग में चल रहा है। उसे खेल से कुछ समय दूर रहने की आवश्यकता हो सकती है। वनडे के लिए नए सिरे से वापसी करें।"
Dinesh Karthik ने अपना उदाहरण देते हुए की KL Rahul की हौसला अफजाई
दिनेश कार्तिक ने अपना उदाहरण देते हुए आगे कहा कि,
"यह पेशेवर दुनिया है, आपको उन दुख भरे पलों से निपटना होता है। एक खिलाड़ी के तौर पर जब मैं देखता हूं कि वह किस दौर से गुजर रहा है तो दुख होता है। जब आप इस तरह से आउट होते हैं तो अच्छी तरह जानते हैं कि यह आपकी आखिरी पारी हो सकती है। मेरे साथ ऐसा हुआ है ऐसे में जब आप ड्रेसिंग रूम में जाते हैं तो चुपचाप टॉयलेट में जाते हैं, और एक या दो आंसू बहाते हैं। यह एक अच्छा एहसास नहीं है क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप इस बारे में कर सकते हैं।"
KL Rahul नहीं होंगे तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा!
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को तीसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। न्यूज़ एजेंसी ‘द इंडियन एक्स्प्रेस’ के हवाले से आई खबरों के मुताबिक खराब फॉर्म में चल रहे केएल को अब और मौके नहीं दिए जाएंगे। जिसकी वजह से भारतीय टीम के एक युवा खिलाड़ी को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
हालांकि, केएल (KL Rahul) के टीम से बाहर होने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह इंदौर टेस्ट मैच का हिस्सा क्यों नहीं होंगे। और ना ही इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल की खराब फॉर्म ही उनके मैच से बाहर होने की वजह बनी है।
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: केएल राहुल हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, इंदौर टेस्ट में यह स्टार खिलाड़ी करेगा रिप्लेस