'मैं बहुत नाराज था..', वर्ल्ड कप से अचानक बाहर किए जाने पर अक्षर पटेल ने तोड़ी चुप्पी, अजीत अगकर पर कसा तंज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
i was disappointed to miss the world cup 2023 said axar patel

Axar Patel: विश्व कप 2023 की समाप्ती के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली होनी है. इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया है. टीम इंडिया स्कवॉड में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं है ऐसे में टीम में अक्षर का रोल बेहद महत्वपूर्ण है और कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. 23 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टी 20 से पहले अक्षर ने विश्व कप से बाहर किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कई दिग्गजों पर तंज भी कसा है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ स्टेटमेंट दिया है आइये जानते हैं.

Axar Patel ने वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर जताई निराशा

Axar Patel Axar Patel

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले टी 20 मैच से पूर्व जियो सिनेमा बात करते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, 'विश्व कप 2023 में नहीं खेल पाने की वजह से मैं निराश था. लेकिन अब मुझे बड़ा अवसर मिला है खुद को टीम में स्थापित करने का.' पटेल के इस बयान में विश्व कप टीम का हिस्सा न बन पाने की मायूसी साफ झलक दिख रही थी.

आखिरी दिन हुए थे बाहर

Axar Patel Axar Patel

विश्व कप 2023 की टीम जब चुनी गई थी उस समय अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल थे. लेकिन एशिया कप के दौरान हुई इंजरी की वजह से उन्हें विश्व कप की टीम से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया था. इतना ही नहीं बीच टूर्नामेंट जब हार्दिक पांड्या इंजर्ड हुए तो अक्षर को फिट होने के बावजूद टीम में न लेकर प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे पटेल के लिए ये भी एक बड़ी निराशा थी.

रवींद्र जडेजा के बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं अक्षर

Axar Patel (2) Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar Patel) आने वाले समय में भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की जगह लेने को तैयार हैं. जडेजा की तरह ही गुजरात से संबंध रखने वाले पटेल उन्हीं की तरह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं. जडेजा की वजह से टीम में कभी अपना स्थान पक्का नहीं कर पाए. लेकिन एक बार फिर उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला है. उनके नाम 12 टेस्ट में 513 रन बनाने के साथ 50 विकेट, 54 वनडे में 481 रन बनाने के साथ 59 विकेट और 45 टी 20 में 328 रन बनाने के साथ 39 विकेट दर्ज हैं. पटेल एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं.

ये भी पढ़ें- ‘उसके लिए मैं बहुत दुखी हूं..’, फाइनल में रोहित शर्मा की हार देख इस पाकिस्तान दिग्गज को हो रहा अफसोस, दिया दिल छू लेने वाला बयान  

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

team india axar patel ind vs aus