टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग का नाम उस सूची में शामिल होता है जिन्होंने भारत के लिए पार्ट-टाइम गेंदबाजी कर अपना योगदान दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने सहवाग (Virender Sehwag)ने बताया कि एक बार विराट कोहली पर उन्हें इतना तेज़ गुस्सा आया जितना उन्हें अपने तीहरे शतक को मिस करने पर भी नही आया. सहवाग का यह बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
जब विराट ने छोड़ा कैच
दरअसल सहवाग (Virender Sehwag) हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के यू ट्यूब चैनल का हिस्सा बने थें. जहां उन्होंने अपने करियर के एक मैच का जिक्र करते हुए बताया कि,
"मैं काफी दुखी महसूस कर रहा था जब विराट कोहली ने मिडविकेट पर मेरी गेंदबाज़ी के दौरान कैच छोड़ा था. मुझे उनपर इतनी तेज़ गुस्सा आया था जितना मुझे अपने तिहरे शतक को मिस करके नहीं आया था".
गेंदबाज़ी से भी कर चुके हैं प्रभावित
गौरतलब है कि धुआंधार बैटिंग करने वाले सहवाग का नाम बेहतरीन पार्ट टाइमर गेंदबाज़ो में भी गिना जाता है. उन्होंने 104 टेस्ट मैच में 40 विकेट झटके हैं. वहीं दिल्ली में उन्होंने एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम किया है. इसके अलावा 251 मैच में 96 विकेट भी झटके हैं. बता दें कि सहवाग ने अपने करियर का आखिरी मैच साल 2013 में खेला था. सहवाग ने अपने वनडे करियर में दोहरा शतक भी जमाया है.
किसी ने नहीं सोचा था कि कोहली ऊंचाइयों को छुएगा- सहवाग
सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे बात करते हुए बताया कि,
"विराट कोहली की बल्लेबाज़ी पर कभी किसी ने संदेह नहीं किया हालांकि किसी को पता नहीं था की विराट कोहली अपने करियर की इतनी ऊंचाईयों तक पहुंचेगा. विराट ने उस मैच में कैच छोड़ने के बाद शतक जमाया. हमें पता चल गया था कि उसके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन ये बात पता नहीं थी की वह अपने करियर में 70-75 शतक ठोकेगा".
यह भी पढ़ें: IPL 2023 जीतने के लिए संजू सैमसन ने चली चाल, रोहित-विराट के सबसे बड़े दुश्मन को अचानक दी टीम में एंट्री