IPL 2020: डेविड मिलर ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में कहा कुछ ऐसा, सुनकर आपको होगा गर्व

Table of Contents
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर समेत कई विदेशी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के कायल हैं. मिलर ने कहा कि धोनी जैसा फिनिशर कोई नहीं है. वे दबाव में भी शांत रहकर आसानी से मैच जीत लेते हैं. उन्होंने कहा कि वे भी धोनी की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में मिलर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे. वे 8 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब से खेले हैं.
धोनी हर मुश्किल हालात में नियंत्रित रहते हैं
मिलर ने यह भी स्वीकार किया कि वो एमएस धोनी के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन साथ ही वह बल्लेबाज की ताकत और कमजोरी दोनों के बारे में जानते हैं. मिलर ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
'एमएस धोनी जिस तरह अपने काम करते हैं, मुझे बहुत पसंद है. उनका शांत रहना, आप सोचते हैं कि वो हमेशा नियंत्रण में रहते हैं. जिस तरह वो खुद को पेश करते हैं, उसमें वो माहिर हैं और मुझे उनकी ये आदत बहुत अच्छी लगती है. मेरी कोशिश इसी प्रकार की ऊर्जा देना है.'
महेंद्र सिंह धोनी जैसा फिनिशर कोई नहीं : डेविड मिलर
किलर मिलर के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने बताया कि मैं धोनी से यह सीखना चाहता हूँ कि किस तरह दबाव के समय में अपने आप को स्थिर रखना है. इसी विषय पर विस्तार से बोलते हुए डेविड मिलर ने कहा,
'एक बल्लेबाज के रूप में धोनी की ताकत और कमजोरी है और मेरी भी. मैं उनके जैसे लक्ष्य का पीछा करना पसंद करूंगा न कि उनकी तरह बल्लेबाजी करना. मुझे लगता है कि उनके जैसे मैच फिनिश करना मुझे पसंद आएगा. तकनीकी रूप से आपका अपना तरीका होता है कि लक्ष्य का पीछा कैसे करना है. मुझे नहीं लगता कि मैं अपने आप को उस श्रेणी में रख सकता हूं. निश्चित तौर पर धोनी के जैसा फिनिशर और कोई नहीं हैं. उन्होंने कई बार खुद को साबित भी किया. मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं.’’
डेविड मिलर के लिए 2013 सीजन बेहतरीन रहा
आईपीएल में मिलर ने पंजाब टीम के लिए 2017 और 2018 में सिर्फ 8 ही मैच खेले थे. पिछले सीजन में मिलर ने 10 मैच में 129.87 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे. वे 2013 से लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने सीजन में 418 रन बनाए थे. उसके अगले सीजन में उन्होंने 446 रन बनाए थे.
वहीं धोनी की बात करें तो आईपीएल में धोनी ने 190 मैच में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं. विकेटकीपर धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 132 खिलाड़ियों को आउट किया. इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछ 94 कैच लिए और 38 स्टंपिंग भी की हैं.