धोनी का शांत स्वाभाव या विराट का गुस्सा?, रवि शास्त्री ने इसे बताया अपनी पहली पसंद, और दिया चौकाने वाला जवाब
Published - 16 May 2023, 10:11 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ काम किया है लेकिन जब उनसे इन दोनों कप्तानों में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया है जिसे पढ़ या सुनकर हर क्रिकेट फैन या क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान नजर आ रहा है. आईए देखते हैं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने जवाब में क्या कहा है?
रवि शास्त्री ने किया हैरान
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से सवाल पूछा गया कि आप महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कूल या विराट कोहली (Virat Kohli) के आक्रामक नेचर में किसे चुनेंगे. जवाब में जो शास्त्री ने कहा वो हैरान करने वाला है. रवि शास्त्री ने कहा, 'मुझे महेंद्र सिंह धोनी की कूलनेस और विराट कोहली की आक्रामक दोनों ही चाहिए.' ये जवाब हैरान करने वाला इसलिए भी है क्योंकि बीते समय में शास्त्री कई बार धोनी के आलोचक भी रहे हैं.
रवि शास्त्री का कोचिंग करियर
शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे ये शायद उन्होंने ने भी नहीं सोचा था और क्रिकेट से संन्यास के बाद वे बतौर कमेंटेटर काफी सफल पारी खेल रहे थे. लेकिन रवि शास्त्री को पहले टीम इंडिया का मैनेजर और फिर कोच बना दिया गया. शास्त्री को 2017 में पूर्ण रुप से टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था और वे 2021 टी 20 विश्व कप तक मुख्य कोच रहे. शास्त्री की कोचिंग में इंडिया टेस्ट में नंबर वन बनी. शास्त्री की कोचिंग में इंडिया ने 43 टेस्ट में 25, 76 वनडे में 51 और 65 टी 20 मैचों में 42 जीत हासिल की. वे भारत के सफल कोच में से एक रहे हैं.
शास्त्री का करियर
शास्त्री कोच और कमेंटेटर बनने से पहले भारत के एक सफल ऑलराउंडर रह चुके हैं. वे 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में 11 शतक सहित 3823 रन बनाने वाले शास्त्री ने 151 विकेट भी लिए हैं वहीं 150 वनडे मैचों में 4 शतक सहित 3108 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 109 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के कोच पद से इस्तिफा देने के बाद एक बार फिर से वे कमेंट्री की दुनिया में एक्टिव हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- WATCH: गेंद के बाद बल्ले से छाए भुवनेश्वर कुमार, तो पुराने साथी राशिद खान भी हुए भुवि के मुरीद, गले लगाकर थप-थपाई पीठ
Tagged:
MS Dhoni Ravi Shastri Virat Kohli