इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया। रांची के मैदान पर पहले के पहले सत्र में वह अंग्रेजी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने टीम इंडिया को बड़ी सफलताएं दिलाई। दर्शकों से लेकर टीम मैनेजमेंट तक हर कोई आकाश दीप से प्रभावित हुआ। इसके बवाजूद दिन के खत्म हो जाने के बाद उन्होंने (Akash Deep) हैरान कर देने वाला बयान दिया।
Akash Deep ने दिया सनसनीखेज बयान
चौथे मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद आकाश दीप ने बयान दिया कि वह अपना हर मुकाबला ऐसे खेलते हैं जैस कि उनके करियर का आखिरी मैच हो। उन्होंने (Akash Deep) कहा,
"मेरी पहले ही कोच और कप्तान से बात हो चुकी थी। मैं इतने दिनों से खेलता हुआ आ रहा हूं इसीलिए कुछ नया नहीं था। मैं हमेशा हर मैच ऐसे खेलता हूं कि ये मेरा आखिरी मैच हो सकता है। जब पहला विकेट मिला और नो बॉल हो गई थी तो मुझे लगा मेरी वजह से टीम का कुछ नुकसान ना हो जाए।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Akash Deep की गेंदबाजी के तूफान में उड़ी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन के पहले सेशन में मुकेश कुमार कमाल के नजर आए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों इंग्लिश बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इस बीच आकाश दीप (Akash Deep) ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को पवेलीयन वापसी भेज अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया। इसके अलावा जैक क्रोली और ओली पोप का विकेट भी आकाश दीप के नाम रहा।
इन तीनों खिलाड़ियों का विकेट उन्होंने पहला सत्र में ही झटका दिया। ऐसे प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड टीम लंच ब्रेक तक पांच विकेट नुकसान पर 112 रन बनाने में ही कामयाब रही। बता दें कि आकाश दीप ने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान खुलासा किया था कि मुकाबला शुरू होने से पहले उनकी बात खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हुई थी। उन्होंने डेब्यूटेन्ट खिलाड़ी को लेंथ से पीछे रहकर गेंदबाजी करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू