''मेरे पास उसके लिए शब्द नहीं है'', वैभव सूर्यवंशी के फैन हुए कप्तान संजू सैमसन, मैच के बाद बताई उनकी खासियत
Published - 20 May 2025, 11:51 PM | Updated - 20 May 2025, 11:53 PM

Table of Contents
Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (RR) भले ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) की रेस से बाहर हो गई हो. लेकिन, संजू समैसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान ने चेन्नई को हराकर अपने टूर्नामेंट का अंत किया है. आरआर की इस सीजन में ये चौथी जीत है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट और 17 शेष गेंद रहती जीत लिया. चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 14 साल के सलामी बल्लेबाजी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में जमकर कसीदे पड़े.
CSK के खिलाफ मिली जीत पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63वां मैच दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच फैंस को अच्छा मैच देखने को मिला. हालांकि, धोनी के फैंस को बड़ा झटका लगा. उनकी टीम को दिल्ली में राजस्थान के खिलाफ जीत नहीं मिल सकी.
धोनी का बल्ला भी नहीं चला और 16 रन ही बना सके. जबकि राजस्थान ने अच्छा प्रदर्शन किया और 6 विकेट से आसान जीत मिल गई. वहीं इस मैच के बाद पोस्ट मैच में आए संजू समैसन (Sanju Samson) ने युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहास
''मेरे पास वैभव के लिए शब्द नहीं है, ख़ासतौर पर जिस तरह से उन्होंने जयपुर में शतकीय पारी खेली. वह लेग साइड में खेल सकते हैं और धीमी गति की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेल सकते हैं. जिस तरह से उन्होंने आज मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज़ी की, हर समय बल्ला नहीं चला रहे थे जो यह बताता है कि वह खेल में स्मार्ट भी हैं. ज़ाहिर तौर पर वह भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य हैं''
CSK vs RR : वैभव सूर्यवंशी ने किया अच्छा प्रदर्शन
चेन्नई के खिलाफ राजस्थान को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्या मिला. जिसे आरआर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17. 1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से जीत लिया. जिसमें 14 साल केसलामी बल्लेबाजी करने आए वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के पार रहा. इतना ही उनके बल्ले से आईपीएल में सबसे तेज शतक और अर्धशतक ङभी देखने को मिला.
प्लेऑफ द मैच बने आकाश मधवाल
राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो 31 साल के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई की टीम को 187 रनों पर ही रोक दिया नहीं एक समय ऐसा लग रहा कि चेन्नई की टीम 200 आकंड़ा छू सकती है. लेकिन, आकाश मधवाल ने कसी हुई गेंदबाजी की. बता दें कि उन्होंने 4 ओवर्स में 7.25 की इकॉनॉमी से सिर्फ 19 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से उन्हें प्लेऑफ ऑफ द मैच भी चुना गया