भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में थी। उनकी अगुवाई में टीम ने श्रृंखला का एक मैच गंवाया और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। लेकिन शुरुआती दो मुकाबले अपने नाम कर लेने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। वहीं, सीरीज में मिली इस हार से कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ को तगड़ा झटका लगा है। जिसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया है।
Steve Smith कहने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा!
दरअसल, चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह अब बूढ़े हो रहे हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप से संन्यास लेने वाले हैं। हालांकि, इसके लेकर अब तक कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है और ना ही ये साफ हो पाया है कि उन्होंने ऐसा क्यों बोला। कप्तान ने कहा,
"मैच धीरे समाप्त हुआ। खिलाड़ियों ने पिच पर अच्छा समय बिताया। यहां पर व्यवस्था बेहद शानदार रही। क्राउड भी अच्छा था। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी हमने बेहतर खेलना शुरू किया। दिल्ली में एक घंटे के खराब प्रदर्शन से हमें भारी नुकसान हुआ। यहां का विकेट इतना सपाट था कि हम नतीजे पर नहीं पहुंच सके। स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मर्फी और कुहनमेन ने संयम से गेंदबाजी की। लियोन ने यहां पहली पारी में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, मैंने उन्हें सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है। मैं अब थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं।"
IND vs AUS: भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
गौरतलब यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज शानदार अंदाज में किया था। टीम ने बैक टू बैक जीत हासिल कर सीरीज पर मजबूती हासिल की थी। हालांकि, तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की अगुवाई में टीम ने मेजबान टीम को कड़ी शिकस्त दी। इसके बाद चौथे और आखिरी मुकाबले का कोई नतीजा ही नहीं निकल सका।
परिणामस्वरूप, भारत की सीरीज में 2-1 से जीत हुई। वहीं, इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया गया है। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच 17 मार्च को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: LIVE मैच में रोहित-कोहली के बीच हुआ ड्रामा, रोहित से बिना पूछे विराट ने की DRS की मांग, VIDEO वायरल