विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद आईपीएल 2024 में भी विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप विजेता रहे. शानदार बल्लेबाजी के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा है. अब उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले एक दिग्गज कमेंटेटर को जान से मारने की धमकी मिली है.

Virat Kohli की आलोचना पर जान से मारने की मिली धमकी

  • आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर रन बनाए. इसके बावजूद कई मैचों में उन्हें स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी.
  • न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और अब मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने कहा है कि उन्होंने भी आईपीएल के दौरान विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना की थी.
  • इस वजह से कोहली फैन की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्होंने ये घटना अजीब है मैं कभी ऐसा नहीं सोच सकता था.

मैंने उसकी तारीफ भी की है

  • साइमन डूल (Simon Doull) ने कहा कि मैंने अपने कमेंट्री करियर के दौरान विराट (Virat Kohli) की खूब तारीफ की है. लेकिन बतौर कमेंटेटर मेरा ये भी काम है कि मैं किसी बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी करूं.
  • टी 20 क्रिकेट अब बहुत बदल गया है. आईपीएल भी इम्पैक्ट प्लेयर के आने के बाद पहले से ज्यादा बदला है. ऐसे में 130-135 की स्ट्राइक रेट काफी नहीं है.
  • इसी वजह से मैंने विराट की टी 20 बल्लेबाजी शैली पर सवाल उठाए थे. ये बात कोहली फैंस को अच्छी नहीं लगी और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से 2 दिन पहले आरोन फिंच ने की भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल का दावेदार

अंबाती रायडू ने भी लगाया आरोप

  • आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना की थी.
  • रायडू ने सिलसिलेवार तरीके से कोहली की आलोचना की थी. सबसे पहले उन्होंने आरसीबी की सीएसके पर जीत के बाद उसके प्लेऑफ में पहुँचने की वजह से जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठाए थे.
  • इसके बाद कहा था कि औरेंज कैप जीतने से ट्रॉफी नहीं मिल जाती. ये बयान भी विराट के विरोध में ही थी. अंबाती रायडू विराट पर बयान देकर एक तरह से विलेन बन गए हैं.
  • रायडू ने भी कुछ दिन पहले ये शिकायत की थी कि वे जब अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे तो उन्हें कोहली और आरसीबी फैंस के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 खत्म होते ही डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस को दिया बड़ा झटका! इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल