"मैं शतक के लिए नहीं खेलता", राहुल द्रविड़ ने पूछा ऐसा सवाल, कि गुस्से से भड़क गए विराट कोहली, दिया ऐसा जवाब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli: "मैं शतक के लिए नहीं खेलता", राहुल द्रविड़ ने पूछा ऐसा सवाल, कि गुस्से से भड़क गए विराट कोहली, दिया ऐसा जवाब

Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था. हालांकि इस मुकाबले का निर्णय नहीं निकल सकता. लेकिन टीम इंंडिया के अच्छी बात यह रही कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में लौॉ चुके हैं. टेस्ट प्रारूप में 3 साल से उनके बल्बले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में 186 रनों की दमदार पारी देखने को मिली.  वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज विराट कोहली के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद लंबी बातचीत हुई. जिसमें विराट ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

Virat Kohli ने कोच द्रविड़ को दिए इंटरव्यू में किए कई खुलासे

Virat Kohli with Rahul Dravid Virat Kohli with Rahul Dravid

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023)  शुरूआती 2 मुकाबले जीतक सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. जबकि तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीतने में सफल रहा. जबकि चौथा टेस्ट मैंच ड्रॉ पर ही छूट गया. इस मैच में स्टार बल्लेबाड कोहली का विराट रूप देखने को मिला. उनके बल्ला टेस्ट प्रारूप में काफी शांत नजर आ रहा था.

लेकिन उन्होंने 39 महीनों के बाद शतक ठौक कर WTC से पहले फॉर्म में लौटने का दावा पेश कर दिया है. वहीं विराट के 75वें शतक के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और  विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच लंबी बातचीत हुई. जिसमें किंग कोहली ने अपने प्रदर्शन पर बात की. कोच राहुल द्रविड़ ने विराट से पूछा कि,

"मैंने आपके साथ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए कई शतक आपके बल्ले से देखे हैं. यहां तक कि रिटायरमेंट के बाद टीवी पर कई टेस्ट शतक जड़ते हुए देखा है, लेकिन पिछले 15-16 महीने से जब से मैं टीम का कोच बना हूं तो टेस्ट हंड्रेड नहीं देखा था. इसके लिए लंबा इंतजार कराया, लेकिन आखिरकार ये देखने को मिला,"

जिसके जवाब में विराट कोहली आगे बातचीत करते हुए कहा,

"मैं कभी भी पर्सनल माइलस्टोन में भरोसा नहीं करता. मैं हमेशा टीम सिचुएशन के हिसाब से खेलता हूं और उस दौरान अगर शतक बनता है तो ये बड़ी बात है. अगर हम टीम को आगे ले जाने के लिए खेलते हैं तो वहां शतक आ सकता है. मुझे पता था कि ये पिच फ्लैट है. यही कारण था कि पहले 100 रनों में सिर्फ 4 ही चौके थे. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अच्छी जगह गेंद पिच कर रहे थे. रफ का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैं जानता था कि अगर मैं खेलता रहा तो रन जरूर आएंगे. ऐसा ही हुआ भी." 

राहुल द्रविड़ ने विराट ने पूछा आप इंग्लिश कंडीशन को कैसे हैंडल करेंगे?

You made me wait for a long time': Watch Rahul Dravid take a cheeky dig at Virat Kohli | Sports News,The Indian Express

इंग्लैंड में 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद लदन में स्थित केनिंग्टन ओवल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन यहा कंडीशन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए काफी अगल होगी. वहां तेज गेंदबाजों को बोलबाला देखने को मिल सकता है. वहीं द्रविड़ ने इशारों ही इशारों में विराट से पूछा कि आपने इतनी मुश्किल हालात में शतक लगाया लेतिन आप इंग्लिश कंड़ीशन को कैसे हैंडल करते हुए खेलेंगे? उसके लिए आपकी क्या प्लानिंग होगी.  जिस पर विराट ने जवाब देते हुए कहा,

''विराट नें द्रविड़ को धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि हर जगह एक तरह से  ही बल्लेबाजी की जा सकती है. आपको कंडीशन के हिसाब से खेलना होता है. देखिए मुख्य कारण यह कि लंबे समय से सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं. हर फेस से निपटने के लिए मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.

उदाहरण के लिए मेरी अहमदाबाद की पारी को देखा जा सकता है. जिसमें मैंने सिंगल-डबल से पारी को आगे बढ़ाया. समय आने पर पॉवर हिटिंग भी दिखाई. इसलिए हर बैटिंग कंडीशन के हिसाब से करनी पड़ती है. इसलिए अपने आपको हर दिन बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करके रखना है. ''

यहां देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा दोहरे शतक, एक ने तो डबल सेंचुरी की लगा रखी भरमार

Rahul Dravid Virat Kohli IND vs AUS 2023