DC vs CSK: एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच में जीत दर्ज करने के बाद सीएसके ने आईपीएल 2023 प्लेऑफ़ का टिकट हासिल किया। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई येलो आर्मी ने 224 रक का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में 146 रन बनाए। जिसके चलते डीसी की 77 रन से हार हुई। वहीं, मैच जीतने के बाद धोनी काफी खुश नजर आए और उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ की।
जीत के लिए कोई खास फ़ॉर्मूला नहीं है: एमएस धोनी
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए एमएस धोनी ने कहा कि जीत के लिए कोई ख़ास फ़ॉर्मूला नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ़ हमेशा बैक करते हैं। माही ने कहा,
"जीत के लिए कोई ख़ास फ़ॉर्मूला नहीं है। आपको बस इतना करना है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनना है और उन्हें खेलने का मौका देना है। खिलाड़ियों को ग्रूम करना ज़रूरी होता है। जिसकी वजह से किसी खिलाड़ी को अपनी जगह गंवानी पड़ती है। मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ़ हमेशा बैक करते हैं। और यह सब कारण हैं कि हम एक सफल टीम हैं।"
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए एमएस धोनी
एमएस धोनी ने बात को आगे बढ़ाते हुए तुषार देशपांडे, ड्वेन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड और पाथिराना की तारीफ की। उन्होंने कहा,
"डेथ ओवर में गेंदबाज़ों ने अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है। तुषार विकसित हुआ है क्योंकि वह दबाव में अमल करने में सक्षम है, उसके पास अब आत्मविश्वास है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने भी जिम्मेदारियां उठाई है। पाथिराना डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना काफी स्वाभाविक है लेकिन देशपांडे विकसित हुए हैं। कॉन्वे और गायकवाड़ हमेशा टीम के बारे में सोचते हैं, उनका ध्यान अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों पर नहीं होता।"
गौरतलब यह है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड की अर्धशतकीय पारी के बूते 20 ओवरों में 224 रन का मुश्किल लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में डेविड वॉर्नर की टीम 146 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 77 रन से टीम की झोली में डाल दिया।