"हुक्का नहीं लगाता इसलिए...", इरफान पठान ने सरेआम धोनी को सुनाई खरी-खोटी, बयान सुनकर माही फैंस हो जाएंगे आग बबूूला

Published - 02 Sep 2025, 04:19 PM | Updated - 02 Sep 2025, 05:13 PM

I Don T Arrange Smoke Hookah That S Why Irfan Pathan Publicly Reprimanded Dhoni Mahi Fans Will Be Furious After Hearing Statement

Irfan Pathan : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। पहले वो कमेंट्री से हटाए जाने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे, लेकिन अब वो अपने एक बयान को लेकर रातों-रात सेंसेशन बन गए हैं। उनका ये बयान एमएस धोनी से जुड़ा है, जिसके बारे में जानने के बाज शायद कैप्टन कूल के फैंस को ये पसंद भी न आए। आखिर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऐसा क्य कह दिया, जिसने इतना तूल पकड़ लिया है, इसी का खुलासा होगा हमारी इस खबर में...

धोनी को लेकर Irfan Pathan ने क्या कहा ?

दरअसल इरफान के बयान का जो वीडियो सामने आया है वो साल 2020 का है जो अचानक से चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो पर धोनी के प्रशंसकों ने नाराज़ी भी जताई है। स्पोर्ट्स तक को दिए गए इंटरव्यू में इरफान पठान (Irfan Pathan) से साल 2008 का ज़िक्र किया था, जिसमे उन्होंने बताया था की कैसे धोनी ने 2008 ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मीडिया के सामने एक बयान सामने आया था।

जिसमे धोनी ने कहा की इरफ़ान अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा है। इस बयान के बाद वह खुद धोनी के पास गए थे और कप्तान से सवाल पूछा था। इस पर धोनी ने बोला की ऐसी कोई बात नहीं हैं और सब प्लान के हिसाब से चल रहा है। उसके बाद उन्होंने बोला मैंने और कुछ नहीं पूछा क्योंकि बार बार पूछना अपनी इज्जत को ठेस पहुंचना है।

हुक्का सेट करने पर पठान ने दिया बड़ा बयान

इसी इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा था कि मेरी आदत नहीं हैं किसी के कमरे में हुक्का सेट करने की या चापलूसी करने की। एक खिलाड़ी का काम मैदान में प्रदर्शन करना होता हैं और मैंने मैदान में प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान इरफान ने माही का नाम नहीं लिया था लेकिन उससे पहले बात उन्हीं के बारे में चल रही थी इसलिए फैंस उनके इस बयान को कैप्टन कूल से ही जोड़कर देख रहे हैं।

लोगों का मानना है कि वो धोनी पर तंज कस रहे हैं और इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं। इरफ़ान का यह बयान कई को लेकर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ लोग इससे धोनी के खिलाफ आरोप मान रहे हैं तो कुछ का कहना है की इरफ़ान ने बस अपनी बात ज़ाहिर की हैं।

ये भी पढ़े : South Africa A vs New Zealand A 3rd ODI Preview in Hindi: SA-A करेगी क्लीन स्वीप या NZ-A बचाएगी इज़्ज़त? पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Irfan Pathan के इंटरनेशनल करियर पर एक नज़र

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने भारत के लिए अपना डेब्यू साल 2003 में किया था। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू दिसम्बर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। इरफ़ान भारत के लिए कुल 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं।

  • भारत के महान ऑलराउंडर्स में से एक इरफान पठान का नाम लिया जाता है। इरफान ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से भारत को कई मैच जीताने में योगदान दिया है।

  • टेस्ट में उन्होंने 29 मैचों में 100 विकेट लिए हैं , जिसमे सात बार पांच विकेट और मैच में दो बार दस विकेट लेना शामिल हैं , उसके अलावा बल्ले से उन्होंने 33.89 की औसत से 1305 रन बनाये जिसमे एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं ।

  • वनडे में 120 मैचों में पांच अर्धशतक की मदद से 1544 रन बनाये और 173 विकेट लिए जिसमे मैच में दो बार पांच विकेट लेना शामिल हैं। वही टी20I में उन्होंने 24 मैचों में 28 विकेट लिए हैं।

  • 2007 टी 20 विश्वकप जीताने में निभाई अहम भूमिका , फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गए और भारत को टी 20 विश्वकप का पहला ख़िताब जितवाया।

  • 2012 में इरफान (Irfan Pathan) ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था , जिसमे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। इस मैच के बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

ऐसा रहा है इरफान का आईपीएल करियर पर

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने साल 2008 से लेकर 2017 तक छह आईपीएल टीमों के लिए खेला।

2008 से लेकर 2010 किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) उसके बाद साल 2011 से लेकर 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) , 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद , 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स , 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेला था।

उन्होंने आईपीएल के 103 मैचों में 7.78 की इकॉनमी रेट से 80 विकट लिए हैं , जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर तीन विकेट हैं, वहीं बल्लेबाज़ी में उन्होंने एक हाफ सेंचुरी की मदद से 1139 रन बनाए हैं।

Tagged:

indian cricket team MS Dhoni ipl Irfan Pathan cricket news Irfan Pathan On MS Dhoni

एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जिताई।

इरफ़ान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 301 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और बल्ले से भी अहम योगदान दिया।