"मैं काव्या मारन को उदास नहीं...", सुपरस्टार रजनीकांत को SRH की मालकिन की हो रही चिंता, खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

Published - 29 Jul 2023, 08:55 AM

I can't See SRH Mistress Kaviya Maran sad face during ipl bring good players said rajinikanth

SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था. 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी. SRH लगातार कई सीजन से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. इस वजह से टीम के मालिक और फैंस तो निराश हैं ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी निराश हैं और उन्होंने अपनी निराशा सार्वजनिक रुप से जताई है.

क्या कहा सुपरस्टार रजनीकांत ने?

Rajinikanth
Rajinikanth

रजनीकांत (Rajinikanth) की नई फिल्म आ रही है 'जेलर'. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन हैं. जो सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक हैं. 'जेलर' प्रमोशन के दौरान सुपरस्टार अभिनेता ने कहा,

"मैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लगातार खराब प्रदर्शन से काफी निराश हूँ. मैच के दौरान काव्या मारन (Kaviya Maran) जब अपना चेहरा उदास कर बैठी होती है तो मुझे अच्छा नहीं लगता. मैं टीम के मालिकों से आग्रह करता हूँ कि वे अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करें ताकि टीम का प्रदर्शन बेहतर हो."

रजनीकांत का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कौन हैं काव्या मारन?

Kaviya Maran
Kaviya Maran

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की किसी भी गतिविधि में एक लड़की टीम को लीड करते हुए दिखाई देती है. ये लड़की मैच के दौरान एसआरएच को सपोर्ट करने के लिए फिल्ड में मौजूद रहती है और टीम के हारने की स्थिति में उसका उदास चेहरा सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है. दरअसल, ये लड़की काव्या मारन (Kaviya Maran) हैं जो एसआरएच की सीईओ हैं तथा मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. IPL का सीजन शुरु होते हीं ये ट्रेंड करने लगती हैं.

एसआरएच की परेशानी क्या है?

SRH
SRH

डेविड वार्नर की कप्तानी में इस टीम ने IPL 2016 का खिताब जीता था लेकिन वार्नर, राशिद खान, केन विलियमसन जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को SRH से बाहर करने के बाद से इसके प्रदर्शन में गिरावट आई है. बीते सीजन में अच्छे खिलाडियों के बावजूद टीम ने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किया. इसमें जितना हाथ खिलाड़ियों का रहा ठीक उतना ही मैनेजमेंट का भी.

मैनेजमेंट संतुलन ही नहीं बना पाया कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में होना चाहिए और किसे नहीं. इस तरह मैनेजमेंट स्तर, खिलाड़ियों के संतुलन जैसी कई समस्याओं को दूर करने के बाद ही एसआरएच के प्रदर्शन में सुधार आ सकता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 8 छक्के- 5 चौके.., युसूफ पठान ने बल्ले से मचाई तबाही, 1-1 गेंदबाज की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोके 80 रन

Tagged:

Kaviya Maran SRH IPL 2023 ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.