MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान और अपनी कप्तानी में भारत को वनडे, टी 20 विश्व कप तथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपने दोस्तो और फैंस के बीच माही भाई के नाम से मशहूर हैं. टीम का छोटे से बड़ा खिलाड़ी भी उन्हें माही भाई के नाम से ही बुलाता है लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेल चुका एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो धोनी को माही भाई कह कर नहीं बुला सकता.
रॉबिन ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और IPL के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान कई खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वे महेंद्र सिंह (MS Dhoni) को माही भाई कहके नहीं बुला सकते. बातचीत के दौरान उथप्पा ने इसका कारण भी बताया.
उथप्पा ने कहा, जब वो चेन्नई टीम से जुड़े तो उन्होंने हर किसी को धोनी को माही भाई कहते सुना. इसके बाद उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी से पूछा कि क्या उन्हें भी माही भाई ही बुलाना चाहिए. उथप्पा का सवाल सुनकर धोनी ने उन्हें ये बोलने से मना कर दिया और कहा कि वो जो भी बुलाना चाहते हैं, वो ही कहे. वो सिर्फ माही ही कहे.
बताया धोनी की फिटनेस का राज
जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खाने के तरीकों और उनकी फिटनेस पर से भी पर्दा उठाया. उथप्पा ने कहा, एक बार सुरेश रैना, आरपी सिंह, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, उथप्पा ने बटन चिकन, जीरा आलू, रोटी सहित काफी चीजें ऑर्डर की. धोनी उस समय बटर चिकन की ग्रेवी के साथ दूसरी तरफ बैठकर रोटी खाते हुए नजर आए. उथप्पा ने खुलासा किया कि अगर धोनी चिकन खाते तो फिर रोटी नहीं खा रहे थे. धोनी का ये तरीका हर किसी को काफी अजीब लगा, मगर हकीकत में ये ही उनके फिटनेस का राज था.
सीएसके के लिए दो सीजन खेल चुके उथप्पा
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास ले चुके रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स के लि दो सीजन खेल चुके हैं. वे 2021 सीजन में चेन्नई से जुड़े थे. उथप्पा के IPL करियर की बात करें तो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाईट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहते हुए उन्होंने इस लीग में 205 मैच खेले हैं जिसमें 27 अर्धशतक जड़ते हुए 27.51 की औसत से 4,952 रन उनके नाम दर्ज हैं.