"मैनें पूरे देश का सिर झुका दिया...", ये क्या बोल गए डेविड मिलर, खुद सरेआम खुलासा कर हुए शर्मिंदा

Published - 30 Sep 2024, 08:17 AM

I brought shame to the whole nation What did David Miller say He himself felt embarrassed by making...

David Miller: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया था. इस हारे हुए मैच को भारत ने सूर्यकुमार यादव आइकॉनिक कैच और जसप्रीत बुमराह से जादुई ओवर के चलते अंत में 7 रनों से जीत लिया. लेकिन, डेविड मिलर (David Miller) ने फाइनल मैच को याद करते हुए बड़ी प्रकिक्रिया दी है.

David Miller को आई फाइनल मैच की याद

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल का रोमांचक भरा रहा. इस ऐतिहासिक मैच में भरपूर ड्रामा, एक्शन और इमोशन देखने को मिले. फैंस नहीं खिलाड़ी भी इस यादगाद मैच को नहीं भूल पाएंगे. खासकर अफ्रीका के बल्लाबड डेविड मिलर (David Miller) कभी नहीं भूल पाएंगे.. क्योंकि उनके पास अपनी टीम और देश के लिए हीरो बनने का सुनहरा मौका था. बता दें कि मिलर 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका को आखिरी छह गेंदों पर 16 रन चाहिए थे. उन्होंने हार्दिक पांड्या की एक वाइड फुल टॉस को बाउंड्री के पार छक्का मारने की कोशिश की.

हालांकि, सूर्यकुमार यादव के शानदार रनिंग कैच ने गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक दिया और अद्भुत कैच लपक लिया. जिससे बाद दक्षिण अफ्रीका को 5 गेंदों पर 10 रन की जरूरत रह गई. लेकिन, पांड्या ने ऐसा नहीं होने दिया और भारत ने अंत में इस मैच को 7 रन से जीत लिया. मिलर ने इस मैच को याद करते हुए ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा,

"मैं बहुत सारे अलग-अलग खेल देखता हूं और हमेशा 'पल' के बारे में बात करता हूं. खेल जीतने के लिए हमेशा कुछ पल होते हैं और मुझे लगता है कि खेल जीतने का यही पल था. और यह मेरे लिए नहीं था."

''मैंने देश को निराश किया है''

साउथ अफ्रीका की टीम को हमेशा चोकर कहा जाता है. क्योंकि वह कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाती है. लेकिन, अफ्रीका के पास फाइनल में पहुंचने के चैंपियन बनने का सुनहरा मौका था. लेकिन, उनके किस्मत में खिताब जीतना नहीं लिखा. जिस पर डेविड मिलर (David Miller) ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा,

"मुझे लगा कि मैंने देश को निराश किया है, मैंने खुद को निराश किया है, मैंने अपने साथियों को निराश किया है. इसलिए यह एक बहुत ही मुश्किल क्षण है. यह एक बहुत ही खोखला एहसास था, मैं लगभग मैदान से बाहर नहीं जाना चाहता था, एक और मौका चाहता था.

इसलिए यह थोड़ा क्रूर है, लेकिन जीवन ऐसा ही है. ऐसे कई अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने वास्तव में कठिन क्षणों का सामना किया है और इससे उबरने की कोशिश की है, और मैं अकेला व्यक्ति नहीं हूं जिसके साथ ऐसा हुआ है."

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के T20 सीरीज में पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, गौतम गंभीर किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

Tagged:

T20 World Cup 2024 IND VS SA david miller
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.