"मैं क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड हूं...", आंद्रे रसेल के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को महान बताते हुए फैंस से कर दी ऐसी मांग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"मैं क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड हूं...", आंद्रे रसेल के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को महान बताते हुए फैंस से कर दी ऐसी मांग

Andre Russell: 31 मार्च से शुरु हो रहे इंडियन प्रिमियर लीग के पहले दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइटराइडर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अय्यर के बाहर होने से KKR को एक बड़े बल्लेबाज की कमी तो महसूस हो ही रही है. अगला कप्तान कौन होगा इसके विकल्प पर भी टीम विचार कर रही है. इसी बीच टीम के बड़े मैच विनर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने बयान से KKR के फैंस के साथ साथ अपने फैंस का दिल भी जीत लिया है.

Andre Russell: मेरी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने आओ

 Andre Russell (Kolkata Knight Riders)

IPL के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक और कोलकाता के सबसे बड़े विनर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा, 'मेरे जैसे लीजेंड को देखने प्रशंसक बड़ी संख्या में मैदान पर आएं और मेरे लिए तालियां बजाएं. मैं अपनी बल्लेबाजी से आप सबको खुश करने की कोशिश करुंगा.' इस बयान से लगता है कि अपने लंबे छक्कों के लिए मशहूर आंद्रे रसेल इस सीजन में अपने फैंस का वाकई में मनोरंजन करने वाले हैं. बता दें कि पिछले सीजन में रसेल ने 32 छक्के जड़े थे.

नेट्स पर पसीने बहा रहे रसेल

 Andre Russell

IPL 2023 के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े चुके हैं. उन्हें इडेन गार्डेन में घंटो अभ्यास करते हुए और लंबे लंबे छक्के जड़ते हुए देखा जा रहा है. उनके ग्राउंड में होने की खबर सुनकर उनके फैंस भी बड़ी संख्या में ग्राउंड में पहुँच रहे हैं और उनके साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं. ये स्टार ऑलराउंडर भी अपने फैंस को निराश नहीं कर रहा है.

क्या कप्तान बन सकते हैं रसेल?

Andre Russell

इसमें कोई शक नहीं कि रसेल कोलकाता (KKR) के सबसे बड़े मैच विनर हैं और उनका बल्ला चलने की स्थिति में दूसरे किसी भी खिलाड़ी की टीम को जरुरत नहीं पड़ती. बावजूद इसके 16 वें सीजन में कप्तानी के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है. कप्तानी के लिए शाकिब अल हसन, टिम साउदी, नितिश राणा जैसे नाम दौर में हैं. लेकिन दुनियाभर की टी 20 लीग में खेलने वाले रसेल को काफी अनुभव है और वे भी KKR की कप्तानी के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फिक्सिंग के आरोप में जेल की हवा खा चुके इस क्रिकेटर के टूर्नामेंट में खेलेंगे बाबर-शादाब, जीतने पर मिलेगी मोटी रकम

kkr Andre Russell IPL 2023