टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारतीय दिग्गज बनेगा पाकिस्तान का कोच, हर हाल में पाक को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन

Published - 06 Dec 2023, 12:16 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारतीय दिग्गज बनेगा पाकिस्तान का कोच, हर हाल में पाक को बनाएगा वर्ल्ड...

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. टीम 9 लीग मैचों में 5 मैच हारकर सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई थी. पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में पहली बार अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. टीम के निदेशक, कोच, कप्तान सब बदल गए हैं. टीम बदले हुए नेतृत्व के साथ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इसी बीच एक भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का कोच बनने की इच्छा जताई है.

Pakistan Cricket Team का कोच बन सकता हूँ

Ajay jadeja
Ajay Jadeja

विश्व कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अजय जडेजा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अजय जडेजा (Ajay Jadeja) विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के मेंटर रहे थे. उसी समय से जडेजा मीडिया के फेवरेट बने हुए हैं. हाल में उनसे एक सवाल पूछा गया कि क्या आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का कोच बनना पसंद करेंगे. तो इसका दवाब उन्होंने हां में देते हुए कहा था कि, 'हां मैं तैयार हूँ. पाकिस्तान भी पहले अफगानिस्तान जैसी ही थी.'

अफगानिस्तान के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार

Ajay jadeja
Ajay Jadeja

अफगानिस्तान वनडे विश्व कप 2015 और 2019 में शामिल हुआ था लेकिन 2 विश्व कप में इस टीम ने सिर्फ 1 मैच जीते थे. विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने 4 मैच जीते और अंकतालिका में छठे स्थान पर रही. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को हराने के अलावा इस टीम ने इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड को मात दी. अफगानिस्तान के इस शानदार प्रदर्शन में अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का काफी अहम योगदान रहा था और टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी उनकी भूमिका की जबरदस्त प्रशंसा की थी.

पाकिस्तान टीम को शायद ये बात अच्छी न लगे

Pakistan Cricket team (3)
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट में खुद को भारत से कमतर बताते हुए नहीं थकता. इसलिए अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को कोच के रुप में देखना वो शायद सोचे भी न. वैसे भी दोनों मुल्कों के हालात अच्छे नहीं हैं इसलिए मौजूदा दौर में किसी भारतीय का पाकिस्तान या किसी पाकिस्तानी का भारतीय टीम का कोच बनना बेहद मुश्किल है. लेकिन जडेजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का कोच बनने की इच्छा जता कर पड़ोसियों का जख्म पर नमक जरुर छिड़क दिया है क्योंकि अफगानिस्तान से पाकिस्तान की हार में जडेजा की भूमिका की काफी सराहना हुई थी.

अजय जडेजा का अंतराष्ट्रीय करियर

Ajay Jadeja
Ajay Jadeja

भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का करियर फिक्सिंग के आरोपों की वजह से बहुत पहले ही खत्म हो गया. वे अपने दौरे के बेहतरीन ऑलराउंडर और फिल्डर थे और टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां भी खेली थी. 52 वर्षीय अजय जडेजा ने 1992 से 2000 के बीच भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले. टेस्ट में 4 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 576 रन बनाए थे जबकि वनडे में 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 5359 रन बनाए थे. इसके अलावा 20 विकेट भी झटके थे.

ये भी पढ़ें- राशिद-शाहीन-रऊफ सबको पछाड़ कर 23 साल के भारतीय गेंदबाज़ ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में हासिल किया नम्बर-1 का ताज

ये भी पढ़ें- ‘लंगूर के मुंह में अंगूर…’, स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर बने जय शाह, तो फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

Tagged:

Pakistan Cricket Team ajay jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.