"मैं सिर्फ उनकी वजह से IPL खेल रहा हूं...", विजय शंकर के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड, अब दे दिया ऐसा बयान

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"मैं सिर्फ उनकी वजह से IPL खेल रहा हूं...", विजय शंकर के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड, अब दे दिया ऐसा बयान

IPL 2023: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन की विजेता रही है और 16 वें सीजन यानि IPL 2023 में भी चैंपियन की तरह खेल रही है. गुजरात की इस सीजन में मिली सफलता में ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) का बड़ा योगदान रहा है. विजय शंकर ने इस सीजन में बल्ले से धमाल मचाया है और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. विजय शंकर के लिए इस सीजन में खेलना और ऐसा प्रदर्शन कर पाना आसान नहीं था. हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) की तरफ से खेलने और बेहतर प्रदर्शन करने के पीछे जिस शख्स का सबसे महत्वपूर्ण हाथ रहा है उनके नाम का खुलासा किया है.

विजय शंकर की सफलता के पीछे कौन?

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मेरा पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस सीजन गुजरात की तरफ से खेल पाउंगा और ऐसा प्रदर्शन कर पाउंगा. मैंने जो कुछ भी किया है उन सबके पीछे गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का बड़ा रोल रहा है. उन्होंने मुझे टीम में रिटेन किया साथ ही मुझे बेहतर प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास दिया. वे जिस तरह से चीजों को समझाते हैं उसके बाद समस्याएं हल हो जाती हैं.'

कोई कप्तान या नेट बॉलर नहीं

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'टीम में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बड़ा ही शानदार माहौल बनाकर रखा है. उनके लिए टीम में कोई कप्तान या कोई नेट बॉलर नहीं हैं. उनके लिए सभी समान हैं और वो हर किसी को अपना पूरा वक्त देते हैं. टीम की सफलता में उनका बड़ा योगदान है क्योंकि वे टीम के सभी खिलाड़ियों को हमेशा साथ लेकर चलने और अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं.'

विजय शंकर का IPL 2023 में प्रदर्शन

विजय शंकर को सीजन में गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला है लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने कमाल दिखाया है. विजय शंकर ने सीजन में दो तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 8 मैचों की 7 पारियों में 158.91 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं. उनके IPL करियर पर अगर नजर डालें तो 59 मैचों की 50 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 936 रन बनाए हैं. विजय शंकर जिस तरह मौजूदा सीजन में प्रदर्शन किया है अगर वे इसे जारी रखने में कामयाब रहे तो आने वाले समय में उनका सितारा बुलंद रह सकता है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने खत्म कर दिया इन तीन महान बल्लेबाजों का करियर, लिस्ट में वर्ल्ड कप विनर भी है शामिल