"मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं...", प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद भी ईशान किशन का बड़ा खुलासा, दिग्गजों की खोली पोल

Published - 02 Aug 2023, 06:10 AM

i am not happy- said ishan kishan after take player of the series award in ind vs wi odi

Ishan Kishan: भारत ने वेस्टइंडीज को 3 वनडे मैचो की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी टीम इंडिया पूरे रंग में दिखी और दूसरा मैच जीतकर सबको हैरान करने वाली वेस्टइंडीज को बिल्कुल एकतरफा मुकाबले में 200 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की.

भारत की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की अहम भूमिका रही. तीनों मैचो में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. आईए जानते हैं अवॉर्ड लेते समय ईशान ने क्या कहा.

प्लेयर ऑफ द सीरीज बने ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान

Ishan Kishan
Ishan Kishan

सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड लेते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा,

'मैं खुश नहीं हूं. सेट होने के बाद मुझे बड़ी पारी खेलनी थी. सीनियर्स ने भी मुझे क्रीज पर रुकने और बड़ा स्कोर बनाने की सलाह दी थी. अगली बार मैं क्रीज पर आँखे जमाने के बाद बड़ा स्कोर बाने की कोशिश करुंगा. हर मैच की शुरुआत शून्य से करना महत्वपूर्ण है. मैं यहां कुछ टूर्नामेंट खेल चुका हूँ इसलिए मुझे यहां कि पिच के बारे में पता था जिसका फायदा मुझे मिला.

मैंने सीरीज को इंज्वाॉय किया अभी आगे की नहीं सोच रहा हूँ. गिल के साथ पारी की शुरुआत करना अच्छा रहा. वह एक जबरदस्त खिलाड़ी और आपको पारी बढ़ाने के लिए आत्म विश्वास देता है. ये जीत अच्छी रही. अब हम अब अगले टूर्नामेंट के बारे में सोच रहे हैं.'

3 मैच में ईशान ने ठोके 3 अर्धशतक

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में न सिर्फ प्लेइंग XI में जगह मिली बल्कि उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी भी मिली. इस मौके का इस युवा खिलाड़ी ने जमकर फायदा उठाया और तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया. ईशान ने पहले मैच में 46 गेंदों में 52, दूसरे मैच में 55 गेंदों में 55 और तीसरे मैच में 64 गेंदों में 77 रन बनाए.

ऐसा रहा तीसरे मैच का हाल

Shubman Gill
Shubman Gill

सीरीज का तीसरा मैच बेहद महत्वपूर्ण था क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर थी लेकिन इस मैच भारतीय टीम पहली गेंद से ही विजेता के तौर पर खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 85, ईशान किशन (Ishan Kishan) के 77, हार्दिक पांड्या के नाबाद 70 और संजू सैमसन के 51 रन की मदद से 5 विकेट पर 351 रन बनाए. 352 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवरों 151 पर सिमट गई. शार्दुल शार्दुल ठाकुर ने 4, मुकेश कुमार ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और जयदेव उनादकट ने 1 विकेट लिए. शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4… केएल राहुल की टीम इंडिया में जगह खाने आया उनका ही चेला, अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ मचाया तहलका