New Update
KL Rahul: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपरजाइंट्स को लगातार दूसरी जीत मिली है. एलएसजी ने आरसीबी (RCB vs LSG) को उस के घर में 28 रन से हरा दिया है. आरसीबी की अपने घर में लगातार दूसरी हार है. वहीं एलएसजी की ये लगातार दूसरी जीत है. आरसीबी के खिलाफ मिली इस शानदार जीत से कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी खुश नजर आए. आईए जानते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा ...
हार के साथ शुरुआत के बाद शानदार वापसी- KL Rahul
- आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, हमने अच्छा प्रदर्शन किया. विकेट थोड़ा मुश्किल था और तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी.
- डिकॉक ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने 10-15 रन ज्यादा बनाए थे. मयंक ने बेहतरीन गेंदबाजी की. एक साल के धैर्यपूर्ण इंतजार के बाद उसने जोरदार शानदार गेंदबाजी की है और वो अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा है.
- हमारे लिए टॉस हारना भी अहम था. अगर हम आंकड़ों पर गौर करें तो हमने अपने टागरेट को डिफेंड करते हुए ज्यादा मैच जीते हैं.
- हमारे लिए पावर प्ले में गेंदबाजी हमेशा मुश्किल रही है और हम इस पर काम कर रहे हैं. पहला मैच हारने के बाद हमने शानदार वापसी की है. हम ऐसे ही खेलते हैं.
केएल राहुल की बैटिंग में रहे फ्लॉप
- एलएसजी के लिए इस मैच में जीत काफी शानदार रही लेकिन टीम के लिए अगर कुछ निराशजनक रहा तो वो केएल राहुल की फॉर्म रही.
- राहुल (KL Rahul) से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वे फ्लॉप रहे. राहुल 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए. सीजन के 3 मैचों में एक अर्धशतक के साथ उन्होंने 93 रन बनाए हैं.
- 58 रन की अर्धशतकीय पारी के दौरान भी उन्हें धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया गया था.
RCB vs LSG: मैच पर एक नजर
- आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन बैंगलोर का ये फैसला उस पर भारी पड़ा और लक्ष्य का पीछा करने में टीम ढह गई और सीजन में ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई.
- एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए डिकॉक के 81 और पूरन के 40 रन की बदौलत 181 रन बनाए थे. चिन्नास्वामी में ऐसे 182 का लक्ष्य ब़ड़ा नहीं है.
- लेकिन एलएसजी 160 से उपर का स्कोर बनाकर कभी नहीं हारी है और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ. केएल राहुल (KL Rahul) की बेहतरीन कप्तानी और मयंक यादव के साथ नवीन उल हक की शानदार गेंदबाजी के दम पर एलएसजी ने 19.4 ओवर में आरसीबी को 153 पर समेट कर 28 रन से मैच जीत लिया.
- 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मयंक यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- “वो तो बस आया और…”, मयंक यादव से डर गई थी RCB! फाफ डुप्लेसिस ने हार के बाद कह डाली बड़ी बात