MS Dhoni: ''मैं बूढ़ा हो रहा हूं...'' मैच जीतने के बाद हर्षा भोगले ने पूछा धोनी से एक खास सवाल, कप्तान ने अपने अंदाज में दिया जवाब

Published - 25 May 2025, 09:47 PM

Ms Dhoni

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में अभियान समाप्त हो चुका है। उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में अंक तालिका की नंबर एक टीम गुजरात टाइटंस को न सिर्फ 83 रन से हराया बल्कि अगले साल के लिए अभी से शंखनाद कर दिया है। धोनी की यह बतौर कप्तान अंतिम जीत मानी जा रही है क्योंकि अगले साल से एक बार फिर येलो आर्मी की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालते दिखाई देंगे। वहीं, धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने एक बेहतरीन सवाल का जवाब दिया।

क्या आप बूढ़े महसूस करते हैं?

Ms Dhoni 1

पांच बार की आईपीएल खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 18वां संस्करण उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा है। जीत से शुरुआत करने वाली येलो आर्मी ने अपने सीजन का अंत भी जीत के साथ ही किया, लेकिन इसके बीच खेले मुकाबलों में उन्हें अधिक सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं, सीजन के आखिरी मैच में जीत हासिल करने के बाद कप्तान धोनी (MS Dhoni) से भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने वैभव सूर्यवंशी के द्वारा पैर छूने को लेकर एक सवाल किया, जिसपर धोनी ने कहा कि मैंने आंद्रे (आंद्रे सिद्धार्थ) से पूछा कि आप कितने साल के हैं? और वह मुझसे ठीक 25 साल छोटा है, जिसे देखकर लग रहा है कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं।

वैभव ने छूए थे धोनी के पैर

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में आरआर के 14 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एम एस धोनी (MS Dhoni) पैर छूए थे, जिसने सभी का दिल जीत लिया था। जब वैभव धोनी के पास पहुंचे तो उन्होंने उनसे हाथ मिलाने की बजाय उनके पैर छूए, जिसपर धोनी ने उन्हें रोक लिया और उनकी पीठ थपथपाई। वैभव की इस अंदाज की सभी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, इसके बाद वैभव सीएसके के ड्रेसिंग रूम में गए और धोनी से कुछ देर तक बातचीत की और अंत में एक बार फिर उनके पैर छूए, जिसपर धोनी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

कौन हैं आंद्रे सिद्धार्थ?

धोनी (MS Dhoni) ने जब आंद्रे का नाम लिया तो सभी हैरान थे कि आखिर ये आंद्रे सिद्धार्थ हैं कौन जिसकी बात कप्तान एम एस धोनी अपनी बात में कर रहे हैं तो बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन ने आंद्रे सिद्धार्थ को 30 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा था। वह फिलहाल सिर्फ 18 वर्ष हैं, लेकिन इस साल उन्हें आईपीएल 2025 में येलो आर्मी की जर्सी में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर बिल्कुल भी नहीं मिला।

आंद्रे तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। जबकि वह 8 फर्स्ट क्लास मैचों की 12 पारियों में 68 की औसत से 612 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। आंद्रे की प्रतिभा को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यह खिलाड़ी चेन्नई के लिए आईपीएल डेब्यू कर सकता है।

MS Dhoni ने नहीं किया संन्यास का ऐलान

चेन्नई बनाम गुजरात के मुकाबले से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी मुकाबला हो सकता है, जिसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया, जिससे साफ हो गया है कि धोनी अगले साल एक बार फिर येलो आर्मी के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि, धोनी (MS Dhoni) कई बार कह चुके हैं कि अगर उनका शरीर अगले साल तक उनका साथ देगा तो वह दोबारा इस लीग में खेलते दिखाई देंगे। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल एक बार फिर धोनी विकेट के पीछे से मुकाबला बदलते दिखाई देते हैं या फिर यह मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला साबित होता है।

ये भी पढ़ें- "मैं वापिस आऊंगा लेकिन..." एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बताया अगले सीजन खेलेंगे या नहीं

Tagged:

IPL 2025 GT vs CSK MS Dhoni Vaibhav Suryavanshi