'मेरा हो गया.... ' Lord’s Test के बीच इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ने दिए संन्यास के बड़े संकेत
Published - 13 Jul 2025, 05:12 PM | Updated - 13 Jul 2025, 05:24 PM

Table of Contents
Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर 387 रन जड़े दिए, जिसके जवाब में भारतीय पारी भी 387 रन की पहली पारी में बना सकी।
अब भारत के पास इंग्लैंड को दूसरी पारी में सस्ते में ढेर करके लॉर्ड्स (Lords Test) में तिरंगा फहराने का सुनहरा अवसर होगा, जो इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन बार ही हुआ है। वहीं, इस टेस्ट के बीच में ही एक दिग्गज तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के संकेत दिए हैं। साथ ही खिलाड़ी ने कहा कि अब ‘मेरा हो गया…’।
Lords Test में फ्लॉप रहे वोक्स
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे 36 वर्षींय क्रिस वोक्स के करियर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है। दरअसल, शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के तीसरे दिन क्रिस वोक्स अपने पूरे रिदम में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आ रहे थे, जबकि पंत के बल्लेबाजी के दौरान ना ही उनकी गेंदबाजी में वह रफ्तार दिखाई दे रही थी, जिसके लिए वह जाने जाते हैं और ना ही वह गेंद को स्विंग करवा पा रहे थे।
वहीं, भारतीय पारी का पहला ओवर डालने आए वोक्स की गेंदों पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बाउंड्री की झड़ी लगा दी, जिसमें वोक्स लगातार लाइन लेंथ के लिए संघर्ष करते दिखे। वहीं, बल्लेबाजी में उम्मीद थी कि वोक्स निचले क्रम के साथ मिलकल कुछ रनों को एकत्रित करेंगे, लेकिन वह पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए।
मेरा हो गया- क्रिस वोक्स
हालांकि, एक वक्त था जब वोक्स इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जितना लंबा क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन फिलहाल यह होता संभव नहीं लग रहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, जब एक बार उनसे एंडरसन जितना लंबा खेलने के बारे में पूछा गया तो वह हंस रहे थे। लेकिन अब शायद वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं।
वोक्स का प्रदर्शन इस सीरीज में उतना बेहतर नहीं रहा, जिसके लिए वह आमतौर पर जाने जाते हैं। वहीं, वोक्स बैटिंग और बॉलिंग में भी अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं।
लॉर्ड्स के लॉर्ड रहे हैं क्रिस वोक्स!
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का प्रदर्शन लॉर्ड्स (Lords Test) के मैदान पर देखते ही बनता है। इस खिलाड़ी ने लॉर्ड्स पर अपना अलग ही कोहराम मचा रखा है, लेकिन वह यह कारनामा भारत के खिलाफ करने में असफल रहे। दरअसल, वोक्स ने लॉर्ड्स के लिए तीनों ऑनर्स बोर्ड पर अपनी जगह बनाई हुई है।
वोक्स लॉर्ड्स (Lords Test) में शतक, पांच विकेट और दस विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी हैं और तीनों ऑनर्स बोर्ड पर वोक्स का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है, लेकिन इस बार लॉर्ड्स में उनका प्रदर्शन उनता खास नहीं रहा, जितनी उसे उम्मीद की जाती है।
इस मैच से पहले उनका बॉलिंग औसत इस मैदान पर 12.90 का था जो कि अब बढ़कर 14.20 का हो गया है। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) की पहली पारी में वोक्स ने सिर्फ 27 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट लिए थे। वहीं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 3.11 का था।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर