Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 का खिताब नहीं जीत सकी. इस बात का मलाल टीम इंडिया के हर खिलाड़ी, फैंस के अलावा क्रिकेट से जुड़े सभी को है. लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में मिली करारी हार किसी को पच नहीं रही और यही वजह है कि भावनाओं का ज्वार शब्दों के रुप में लगातार निकल रहा है. चाहे वो महान ऑलराउंडर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ही क्यों न हों. भारतीय टीम की फाइनल में हार के बाद पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दे डाला है.
टीम इंडिया को लेनी चाहिए कपिल देव की सीख
कपिल देव (Kapil Dev) ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली करारी शिकस्त के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,
"मैं बहुत निराश और हताश हूँ कि पूरे टूर्नामेंट में इतना बेहतर खेलने के बावजूद भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी. लेकिन कोई बात नहीं. हमें ये सोचना चाहिए कि इस बार हमने क्या गलती की और उस गलती से सीखते हुए आगे अच्छा करने की कोशिश करनी चाहिए. भारतीय टीम इस फाइनल से पहले भी पिछले 10 साल में ICC इवेंट के कई बड़े मैच हारी है."
Kapil Dev said, "I'm disappointed and disheartened that India played so well and yet they couldn’t win the trophy. But it doesn’t matter. Let's hope what we didn't understand this time, we'll learn and do it better". pic.twitter.com/p4krXwV6dV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2023
भारत को दिलाया था पहला विश्व कप
कपिल देव (Kapil Dev) का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है. इस दिग्गज ऑलराउंडर ने भारत को पहली बार 1983 में तब वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाया था जब किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और वो भी दो बार के विश्व चैंपियन और तब की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को हराकर. आज भारतीय क्रिकेट जहां पर भी है. उसमें 1983 की जीत का अहम योगदान रहा है.
Kapil Dev जैसा टीम को नहीं मिला ऑलराउंडर
भारतीय क्रिकेट टीम में कपिल देव (Kapil Dev) जैसा ऑलराउंडर आज तक नहीं आया. कई खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में कपिल देव जैसी संभावना दिखाई लेकिन उसे सच्चाई में नहीं बदल सके. फिलहाल हार्दिक पांड्या से उम्मीद की जाती है क्योंकि वे भी तेज गेंदबाजी के साथ तूफानी बल्लेबाजी करते हैं और टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी भी करते हैं. फिलहाल बतौर ऑलराउंडर हार्दिक और कपिल देव में बड़ा फासला है. भविष्य में हार्दिक इसे कम कर पाते हैं या नहीं ये समय बताएगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ा राजस्थान रॉयल्स का ये खतरनाक बल्लेबाज, जड़ता है छक्के पर छक्के
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें